यूपी के जिला वाराणसी के सारनाथ थाने में एक चोरी का मामला सामने आया है। उर्मिला का कहना है कि उसके बेटे सागर को तीन दिनों से सारनाथ थाने में पकड़ कर रखा गया है। वह अपने बेटे को छुड़ाने के लिए सुबह से बैठी हैं। वह कहतीं हैं कि रात के समय जब उसका बेटा ऑटो चला रहा था तो किसी ने उसके बेटे के ऑटो में बैटरी रख दिया। जिसकी वजह से उसे पकड़ लिया गया।
प्रशासन का उससे कहना है कि बेटे को छुड़ाने के लिए 5 हज़ार रूपये लगेंगे। उसके बाद कचहरी लेकर जाया जाएगा। फिर वह दो महीने जेल में रहेगा। वह कहती हैं कि उन्हें नहीं पता किसने उसके बेटे के ऑटो में बैटरी रख दिया। वह तो मुश्किल से 5 सौ से 7 सौ जुटा पातीं हैं। वह लोग 5 हज़ार रूपये कहाँ से लाएंगे।
ये भी देखें :
सारनाथ थाने के एसआई महेंद्र का कहना है कि व्यक्ति के पास से बैटरी बरामद हुई है। जांच ज़ारी है। जांच में जो निकलेगा उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें :
जानिये बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा ‘महाबुलिया’ खेल के बारे में
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)