खबर लहरिया एडिटर देगी जवाब लाइव: महिला हिंसा पर क्यों नहीं लग पा रही रोक, एडिटर देगी जवाब

लाइव: महिला हिंसा पर क्यों नहीं लग पा रही रोक, एडिटर देगी जवाब

1- महोबा ज़िले के कबरई थाने के अंतर्गत महिला हिंसा का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित महिला और उसका परिवार पिछले 5 महीनों से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। पीड़िता रिंकी का आरोप है कि उसकी शादी 2019 में बांदा के तिंदवारी थाने में हुई थी। लेकिन जब से उसकी शादी हुई थी तब से ही उसके ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे, इसके साथ ही वो लोग उसके साथ शारीरिक हिंसा भी कर रहे थे। 8 मई 2021 को उसके ससुराल वालों ने उसके साथ काफी मारपीट भी की थी .पीड़िता के परिवार ने कई बार तिन्दवारी थाने में ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करी लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार की सुनवाई करने से मना कर दिया।

सवाल- हमारा कोई सुन नहीं रहा हम आपके न्यूज़ में जुड़े हैं हमारी सहायता की जाए bhagvti yadav ग्राम गिरवा जिला बांदा उत्तर प्रदेश तहसील नरैनी

2—वाराणसी जिले के गाँव मोलनापुर में 400 मीटर सड़क लगभग 4 सालों से खराब पड़ी है। लोगों का कहना है कि जब वह लोग शिकायत करते हैं तो कहा जाता है कि बनवा देंगे लेकिन कहते-कहते 5 साल बीत गए। अभी तक कुछ नहीं हुआ। आज भी इस रास्ते से हजारों लोग आते हैं तो खराब रास्ता होने की वजह से तमाम प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज़रा सी बारिश होती है तो पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है।

सवाल- गयाप्रसाद लिखते हैं कि मैडम जी चित्रकूट के पिटिहिरा गाँव के गड़रिया पुरवा में रोड बहुत ख़राब है।

ये भी देखें :

लाइव: बारिश के मौसम में बिजली गुल जैसे कई स्टोरी के सवालों के जवाब, एडिटर देगी जवाब में

3- जिला महोबा, ब्लॉक जैतपुर, गांव मांगरोल की रहने वाली 36 साल की पुष्पा देवी तकरीबन 5 सालों से राजीव गांधी आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह में काम कर रही थीं। अब वह एक साल से समूह में बिजली बिल काटने का काम कर रहीं हैं। वह कहती हैं कि एक साल में उन्होंने 600000 से ज्यादा बिजली बिल काटा है और अब उन्हें पर्सेंटेज भी मिलता है।

सवाल-एमडी अरसाद अंसारी लिखते हैं की एक बात साफ़ है की लोग बेरोजगार हैं, बिजली का बिल कोई भी काट सकता है, ये कोई रोजगार नहीं है, ये कमीशन पर है महीने में ही लोग आते हैं।

4- पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ में साल 2020 में बेरोज़गार बच्चों के लिए कौशल विकास केंद्र की ओर से फॉर्म भरे गए थे। जिनको 8 सितंबर 2021 को सर्टिफिकेट वितरित किए गए हैं और सामग्री दी गयी है। महामारी का ध्यान रखते हुए यह सामग्री वितरित की गई। जिसमें बच्चों को मास्क भी दिए गए हैं। इस कार्यक्रम में लड़के एवं लड़कियां दोनों ही शामिल थे।

सवाल- शलवाक बरनवाल लिखते हैं कि बहन मैं आपसे 2 मिनट बात करना चाहता हूँ. गौरमेंट एनीमल अस्पताल के बारे में, कैसे करूँ?

5- बाँदा जिले में रहने वाली 14 साल की नाबालिग द्वारा दो आरोपियों पंकज तिवारी और राजू तिवारी पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता का कहना है कि दोनों आरोपी उसे बहला-फुसलाकर बाहर ले गए। उसके साथ बलात्कार किया। जब उसने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसके इकलौते भाई अन्नू को मारने की धमकी दी।

सवाल- साहून खान लिखते हैं अगर यह लड़की अपनी जगह सही है और वास्तव में इसके साथ गलत हुआ है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई होनी चाहिये और इस लड़की को न्याय मिलना चाहिए।

ये भी देखें :

लाइव: सुनिए अपने सवालों के जवाब, एडिटर देगी जवाब में

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)