खबर लहरिया Blog ऑडियो क्लिप में मजदूर युवक का बयान- पुलिस वाले ने इतना मारा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूँ

ऑडियो क्लिप में मजदूर युवक का बयान- पुलिस वाले ने इतना मारा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूँ

लखीमपुर खीरी: ऑडियो क्लिप में मजदूर युवक का बयान- पुलिस वाले ने इतना मारा कि मैं आत्महत्या कर रहा हूँ

मैं बैठा हुआ था, तभी वहाँ पर पुलिस वाला आया, बोला- ‘तेरा नाम रौशन है?, मैंने कहा जी!… उसने मुझे इतना मारा, इतना मारा, इतना मारा, इतना मारा दाहिना हाथ तोड़ दिया, पता नहीं क्या हुआ, मेरा हाथ काम ही नहीं कर रहा है, ना तो उंगली काम कर रही है…अनूप नाम के सिपाही ने मुझे इतना मारा, इतना मारा…मेरी गलती बस इतनी है कि मुझे स्कूल में होना चाहिए था लेकिन मैं पीसना पीसाने चला गया था।’

ये बातें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले रोशनलाल के कथित रूप से ऑडियो क्लिप कहकर वायरल हो रहा है। रौशनलाल ने यूपी पुलिस पर बुरी तरह पीटने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले उसने तीन ऑडियो क्लिप अपने परिवार वाले और दोस्तों को भेजे हैं, जिसमें वह बता रहा है कि, सिपाही अनूप कुमार सिंह ने उसे इतना मारा है कि वह परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है, जारी ऑडियो क्लिप में रौशनलाल पुलिस पर कारवाई की मांग कर रहा है।

दलित रौशनलाल गुरुग्राम में मजदूरी का काम करता था, पीएम के द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद वह 29 मार्च को अपने गांव वापस आया था। रौशनलाल के भाई बताते हैं कि, ‘घर आने के बाद रौशनलाल खुद को सबसे अलग रखता था, वह घर में ना रहकर खेत में बने झोपड़ी में रहता था। लेकिन 30 मार्च को सरकारी स्कूल में रहने का आदेश आया तो वह स्कूल में रहने चला गया।’

 

मजदूर रौशनलाल के पिता कहते हैं कि, ‘रौशनलाल गाँव में ही एक स्कूल में रहता था, घर में आटा खत्म हो गया था, उसकी भाभी ने फोन करके रौशनलाल को आटा पीसाने को कहा, रौशनलाल बाज़ार में चक्की चला गया, लेकिन जब पुलिस वाले रौशनलाल को स्कूल में नहीं पाये तो उसे खोजने लगे, पुलिस वालों को मालूम चला कि वह बाज़ार गया है तो पुलिस वाले चक्की पर पहुंच गए, और उसे खूब मारे, इतना मारे कि उसका हाथ टूट गया, पैर में चोट लगी है। पुलिस वाले सरेआम उसकी बेइज्जती किए जिससे परेशान होकर उसने खेत में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपने दोस्तों को ऑडियो क्लिप भेजे।’

रौशनलाल अपने पहले ऑडियो क्लिप में कहता है कि, ‘नमस्कार दोस्तों! मेरा नाम रौशनलाल है, मैं बहुत परेशान हूँ, मेरी गलती बस इतनी है कि, ‘मेरे घर में खाने के लिए पीसना नहीं था, भाभी ने मुझे फोन करके कहा, पीसना पीसा ले आओ, मैं पीसना पीसाने गया, इतनी मेरी गलती है, क्योंकि मैं दो दिन पहले बाहर से आया था, मुझे स्कूल में बैठना चाहिए था।’

“उसके बाद वहाँ पर एक अनूप नाम का सिपाही आया, बोला- तेरा नाम रौशन है?, मैंने कहा जी!… उसने मुझे इतना मारा, इतना मारा, इतना मारा, इतना मारा दाहिना हाथ तोड़ दिया, पता नहीं क्या हुआ, मेरा हाथ काम ही नहीं कर रहा है, ना तो उंगली काम कर रही है। मैं इतना मजबूर हूँ, इतना मजबूर हूँ, कुछ मत पूछो, ठीक है! उसके बाद मेरी नीतेश सर से बात कराई, जो औरंगाबाद चौकी इंचार्ज हैं, उन्होने बोला- ‘आपको स्कूल में बैठना चाहिए था, मैने बोला- सर! मेरे से गलती हो गई, सर! अब मेरा इलाज करवा दीजिए, मुझे डॉक्टर के यहाँ भिजवा दीजिए, उन्होने मेरी कोई हेल्प नहीं करी। उसके बाद मेरे गाँव का ही एक लड़का संजय आया, उसने मेरी हेल्प करी, मुझे दवाई दिलाया, फिर मेरे चाचा ने हेल्प करी। मुझे इतना मारा गया है मैं कुछ कह नहीं सकता। मैं मजबूर होकर ये कदम उठा रहा हूँ।”

ऑडियो क्लिप में आगे बोलते हुए रौशनलाल कहते हैं कि, ‘मेरी कमाई का 80 हजार रुपये पीएनबी बैंक में जमा है, 20 हजार रुपये इलाहाबाद बैंक में जमा है और जो 25 हजार रुपये जो ठेकेदार के पास जमा हैं, ये सब पैसे मेरी माँ को मिले। ठीक है, और मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूँ, और जो अनूप कुमार है इस पर जरूर से कारवाई की जाय, इसने मुझे बेरहमी से इतना पीटा इतना पीटा… मेरी पैंट खोलकर देखी जाय, सब खून ही जमा मिलेगा और कुछ नहीं मिलेगा। इसके चलते मैं सुसाइड कर लिया, अब मैं जीकर करूंगा ही क्या जब मेरा हाथ ही टूट चुका है।’

आगे बोलते ही रौशनलाल ये भी कहते हैं कि, ‘मरने के बाद किसी ने कह दिया कि इसे कोरोना वायरस था, मैं बस यही कहना चाहता हूँ मेरी जांच हुई है, मुझे कुछ नहीं हुआ है, मेरे पास जांच रिपोर्ट है। अनूप कुमार सिंह ने बेरहमी से मुझे पीटा, बस उसके चलते आज मैं सुइसाइड कर रहा हूँ। उस पर जरूर कारवाई हो, जरूर कारवाई हो।’

रौशनलाल के भाई बताते हैं कि, ‘मेरे भाई को पुलिस ने इतना मारा कि उसकी एक बांह तोड़ दी और @$%र भी लाल कर दिए। उसने दूसरे से घर पर आटा रखवा दिया और खुद खेत पर चला गया, उसके बाद ऑडियो वायरल किए और आत्महत्या कर ली।’

रौशनलाल की आत्महत्या के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक खीरी से बात की गई तो उन्होने कहा कि, ‘उस युवक का पोस्ट मार्टम करा दिया गया है, पोस्टमार्डम में इस तरह के कोई चोट नहीं मिले हैं। वायरल हो रहे ऑडियो के बारे में पूछने पर अपर पुलिस अधीक्षक कहते हैं कि, ये जांच का विषय है। टीम गठित कर दी गई है, सीओ मितौली को इसकी जांच सौंप दी गई है, पुलिस वाले को लाइन हाजिर कर दिया गया है।’