खबर लहरिया खेती केंद्रो के बंद होने का समय नजदीक, गेहूं तौल को परेशान किसान

केंद्रो के बंद होने का समय नजदीक, गेहूं तौल को परेशान किसान

महोबा जिले के किसान सेवा सहकारी समिति कुलपहाड़ में आने वाले किसानों का गल्ला खरीद केंद्र प्रभारी का आरोप है कि जब से खरीद केंद्र में खरीद चालू हुई तब से कुछ न कुछ कमी रहती है। लोगों का कहना है कि पीसीएफ केंद्र वाले गोदाम से गेहूं की डिलीवरी नहीं करा रहे हैं। जिससे कि वह लोग परेशान हैं।

किसानों का आरोप है कि 15 जून गेहूं खरीद की आखिरी तारीख है। कुछ किसानों की अभी भी गेहूं की खरीद बाकी है। अगर ऐसे स्थिति रही तो गेहूं की खरीद नहीं हो पाएगी। अगर गेहूं की खरीद नहीं होती है तो किसानों को कम दाम में प्राइवेट मंडियों में अपना गेहूं बेचना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि वह लोग खरीद केंद्र में नंबर तो लगाते हैं पर वह टोकन नहीं ले पाते।

अगर वह केंद्र प्रभारी से कहते हैं तो केंद्र प्रभारी कहते हैं कि उनके गोदाम भरे पड़े हुए हैं। वह उनके गल्ले नहीं ले सकते। जब गोदाम में रखे गेहूं की खरीद हो जायेगी तो उनका गेहूं खरीदा जाएगा।

केंद्र प्रभारी सुंदरलाल का कहना है कि उन लोगों की 2 गोदाम है। दोनों गोदाम गेहूं की बोरियों से भरा हुआ है। रखने की जगह नहीं है। उन्होंने इसकी शिकायत महोबा के अधिकारीयों से भी की है। लेकिन फिर भी अधिकारी उनके यहां ट्रक नहीं भेजते। उन्होंने इस समस्या को मीटिंग में भी रखा था लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

पीसीएफ प्रबंधक सरथ सिंह का कहना है कि उनके यहां से बराबर डिलीवरी की जाती है। जो भी समस्या है उसका समाधान किया जाएगा।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।