खबर लहरिया कोरोना वायरस टीकमगढ़: लॉकडाउन से रुकी किसानों की सब्ज़ियों की बिक्री। जीविका का हुआ बुरा हाल

टीकमगढ़: लॉकडाउन से रुकी किसानों की सब्ज़ियों की बिक्री। जीविका का हुआ बुरा हाल

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा टीकमगढ़ जिले में 14 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। जिसकी वजह से किसानों को कई तरह की समस्याएं हो रही हैं। गाँव माडूमर के किसान घनश्याम कुशवाहा का कहना है कि उन्होंने अपने दो एकड़ के खेत में टमाटर, लौकी आदि सब्ज़ी उगाई हुई है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी सब्ज़ियां बिक नहीं पा रही हैं। अगर लॉकडाउन नहीं रहता तो सारी सब्ज़ियां बिक जाती। गाँव में बाज़ार भी लगते। लेकिन बाज़ार भी बंद करवा दिए गए हैं।

यहां सुबह 7 से 10 बजे तक का समय दिया गया है। लेकिन दो घंटे में ज़्यादा सब्ज़ियां नहीं बिक पाती। पहले उनकी दस से बारह किलो सब्ज़ी बिक जाती थी। लेकिन अब नहीं बिकती। जिसकी वजह से उन्हें तकरीबन एक लाख रूपये तक का नुकसान हुआ है। खेती में भी पैसे लगे। लेकिन कुछ बिका नहीं। अब घर चला पाना भी मुश्किल हो गया है। गांव हीरा नगर के रहने वाले कैलाश कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने तकरीबन 40 हज़ार रूपये के बीज लगाए थे। साथ ही उनकी लगभग 20 हज़ार रुपयों की सब्ज़ी भी लॉकडाउन की वजह से नहीं बिकी। अब लॉकडाउन की वजह से सारी सब्ज़ियां खेतों में सड़ रही है।