जिला महोबा ब्लॉक जैतपुर गांव कमालपुरा के लोगों को आरोप है हैं की हमारे गांव की आंगनवाड़ी कभी हम लोगों को सूचना नहीं देती है कि कब खाद्य सामग्री बच्चों और गर्भवती धात्री महिलाओं को दी जाती हैl जबकि उनके बच्चों के नाम केंद्र में रजिस्टर में दर्ज हैं l और इन बच्चों का ऊपर से खाद सामग्री भी मिल रहा है पर अगर जमीनी हकीकत देखा जाए तो यहां पर नहीं दिया जा रहा हैl
मनोज का कहना है कि फरवरी के महीने में उनके लड़का के बच्चे को खाद सामग्री मिली थी उसके बाद मिली ही नहीं है, ना ही जानकारी हैl पूरा मार्च, अप्रैल और मई का महीना निकल गयाl
राजकुमारी का कहना है कि एक बच्चा मेरा 3 साल का है और दूसरा बच्चा 8 महीना का है, जिससे कि हम लोगों को जो आंगनबाड़ी के थ्रू खाद सामग्री आती है वह नहीं दी जाती हैl अगर हम आंगनवाड़ी के यहां जाते हैं और कहते हैं कि हमारे बच्चों को तो कुछ मिला ही नहीं हैl सीधा आंगनबाड़ी बोलती है कि तुम्हारे बच्चों को आया ही नहीं हैl जब आएगा जब देंगे और जब आता है तब देती नहीं हैl
धन कुमार ने बताया है के सब अपना अपना पेट भरने में हैं उन्हें खाद सामग्री किसी को नहीं बांटते हैं न ही बताते हैं l
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।