खबर लहरिया Blog 10 सालों से टूटी है स्कूल की बाउंड्री, हर बार बजट न होने का बहाना देते हैं अधिकारी

10 सालों से टूटी है स्कूल की बाउंड्री, हर बार बजट न होने का बहाना देते हैं अधिकारी

यूपी जिले के कई ब्लॉकों में स्कूल की बाउंड्री टूटी होने की वजह से आवारा जानवरों ने स्कूल को घर बना रखा है। हर जगह गंदगी फैली है। अधिकारी सिर्फ बजट नहीं है कहकर बात टाल देते हैं।

जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव भखरवार के जूनियर स्कूल में बाउंड्री 10 साल से टूटी पड़ी है। इस कारण से बच्चों को और मास्टर को बहुत परेशानी होती है। यहां तक की स्कूल के अंदर जानवर भी घुस जाते हैं। जानवरों की वजह से गंदगी फ़ैल जाती है। गाँव के लोगों का कहना है कि बाउंड्री बन जाए तो इस तरह की समस्या ना हो।

गंदगी की वजह से ठण्ड में भी नहीं बैठ पाते बाहर

बच्चों का कहना है कि अगर स्कूल में बाउंड्री बन जाए तो वह लोग स्कूल में पेड़-पौधे फूल लगा पाएंगे। जानवर घुस जाते हैं तो वह सारे पेड़-पौधे खा जाते हैं। कुछ भी बच नहीं पाता। गंदगी होने की वजह से वह लोग ठण्ड में बाहर भी नहीं बैठ पाते। इस तरह की स्थिति कम से कम 10 साल से बनी हुई है।

लिखित शिकायत के बाद भी नहीं बनी बाउंड्री

हमने समस्या हो लेकर स्कूल के सहायक अध्यापिका से बात की। उनका कहना था कि उन लोगों ने अपनी तरफ से कई बार बीआरसी में और प्रधान को लिखित शिकायत दी है पर फिर भी बाउंड्री नहीं बनी। बस आश्वासन दे देते हैं कि हां बन जाएगी पर अभी तक यहां की बाउंड्री नहीं बनी। सांसद विधायक भी चुनाव के समय आते हैं और वह भी सिर्फ आश्वासन देते हैं कि हां बन जाएगी लेकिन अभी तक समस्या को लेकर कोई ठोस कदम कोई नहीं उठाया गया है।

वह आगे कहती हैं कि स्कूल की बाउंड्री बहुत समय पहले ही टूट गयी थी। एक बार बनी थी लेकिन चारों तरफ पानी भरने से बाउंड्री फिर से टूट गयी। वह कहती हैं कि गाँव के लोग ही बहुत गंदगी फैलाते हैं। स्कूल में ही गोबर, कंडी पाथते हैं और जानवरों को यहीं छोड़ देते हैं। इस वजह से उन्हें काफी दिक्कतें होती है।

ये भी पढ़ें : कोटेदार द्वारा ग्रामीणों और स्कूल में दिया जा रहा कीड़े- मकोड़े वाला राशन

कोलमजरा ब्लॉक के स्कूल में भी समान समस्या

रामनगर ब्लॉक की तरह अन्य ब्लॉकों में भी यही समस्या देखने को मिली है। गाँव कोलमजरा प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री भी कई समय से टूटी पड़ी है। यहां रहने वाले मोहिनी,अंकेश, अमन, शिवम आदि लोगों का कहना है इस समय स्कूल की बाउंड्री टूटी पड़ी है। जानवर बहुत गन्दगी फैलाते हैं। जो स्कूल में पेड़-पौधे लगें हैं उसे भी तोड़ देते हैं।

कोलमजरा के प्रधान शोभनाथ का कहना है कि बजट पास होने के बाद जल्द ही स्कूल में काम करवाया जाएगा।

बजट न होने से नहीं बन पा रही बाउंड्री – प्रधान गाँव भखरवार

गाँव भखरवार के प्रधान बच्चा का कहना है कि स्कूल के लिए उन्होंने भी कई बार ब्लॉक में लिखित और मौखिक तौर पर कहा है। वह आगे कहते हैं जितना बजट बाउंड्री बनवाने के लिए होता है उतना ग्राम पंचायत में नहीं था। जल्द ही बजट लाकर बाउंड्री बनवाई जायेगी। उन्होंने समस्या को लेकर विधायक से भी बात की है।

क्या कहते हैं बीआरसी अधिकारी?

रामनगर ब्लॉक के बीआरसी के प्रमोद कुमार द्विवेदी, पीएमबी से खबर लहरिया ने बात की। वह कहते हैं कि स्कूल की बाउंड्री ग्राम पंचायत से बनती है। इसके लिए कई बार बीडियो और बीएसए को बैठक में भी कई बार कहा गया है कि वहां की बाउंड्री टूटी है। वह आगे कहते हैं कि वहां का स्कूल साल 2022 तक बनवाया जाएगा।

स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। सरकार बच्चों को डिजिटल और बेहतर शिक्षा देने की बात करती हैं। वहीं यहां के स्कूलों में बच्चों को पढ़ने के लिए स्वच्छ पर्यवरण तक मुहैया नहीं कराया जा रहा है। 10 सालों से गंदगी और बाउंड्री की समस्या बनी हुई है। हर बार अधिकारी बजट नहीं है कहकर समस्या से अपना पल्ला झाड़ कर बाहर निकल जाते हैं। फिर लोगों को होने वाली दिक्कतों की ज़िम्मेदारी कौन लेगा?

इस खबर की रिपोर्टिंग सुनीता देवी द्वारा की गयी है। 

ये भी देखें :

बिहार: शिक्षा सुधरेगी तभी होगा समाज का विकास- खुशबू चौहान युवा प्रत्याशी

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)