खबर लहरिया ताजा खबरें सीएम द्वारा लगभग 1000 छात्रों को बांटा गया टेबलेट स्मार्टफ़ोन

सीएम द्वारा लगभग 1000 छात्रों को बांटा गया टेबलेट स्मार्टफ़ोन

जिला वाराणसी में 6 जनवरी 2022 को रुद्राक्ष कॉन्वेंट सेंटर में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तकरीबन 10 हज़ार छात्र-छात्रों में टेबलेट स्मार्टफ़ोन वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 1000 छात्रों को स्मार्टफोन बांटे गए। जब से देश में कोरोना महामारी आई तो युवाओं के भविष्य पर भी संकट छा गया। पढ़ाई ऑनलाइन हो गयी। डिजिटल संसाधन के अभाव में हर कोई शिक्षा हासिल कर पाने में असमर्थ था। सरकार के अनुसार उन्होंने यह देखते हुए युवाओं को निःशुल्क टेबलेट स्मार्टफोन उपलब्ध कराएं।

ये भी देखें : देश में ओमीक्रॉन और कोरोना के मामले बढ़े, पार्टियां फिर भी कर रहीं रैली

वाराणसी जिले के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोरोना नियम को देखते हुए 1000 हज़ार छात्रों को बुलाया गया था। इसी प्रक्रिया द्वारा अन्य 90 हज़ार छात्रों को भी स्मार्टफोन बांटे जाएंगे।

वहीं कुछ छात्रों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब स्कूल में पढ़ाई चाहें वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन बराबर होती है तो सरकार उनके साथ भेदभाव क्यों कर रही है। बाकी बच्चे कहां जाएंगे। पढ़ना तो सबको हैं। ऑनलाइन स्कूल तो सबका चलेगा। छात्रों ने कहा कि अगर सरकार कोई नियम लागू कर रही है तो सबके लिए करे। यह नहीं कि कुछ लोगों को टेबलेट स्मार्टफोन दिया जाए और बाकी छात्र क्या करेंगे। कैसे अपने भविष्य को सुधारेंगे।

ये भी देखें : एमपी : पंचायत चुनाव से पहले होगा काम, लेकिन उसके बाद और पहले क्या ?

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)