खबर लहरिया चुनाव विशेष सुषमा स्वराज नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

सुषमा स्वराज नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

साभार: फ्लिक्कर

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने घोषणा की है कि वह 2019 के राष्ट्रीय चुनाव नहीं लड़ेंगी। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने मध्यप्रदेश में संवाददाताओं के साथ निर्णय साझा किया, जहां महीने के अंत में चुनाव आयोजित किए जाएंगे। रिपोर्ट के ज़रिये सामने आया है कि कुछ स्वस्थीय कारणों की वजह से उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है।

इंदौर से 66 वर्षीय सुषमा स्वराज ने ये सूचित करते हुए कहा है कि “वैसे तो ये पार्टी का निर्णय है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से मन बना लिया है कि में आने वाले चुनाव में नहीं लडूंगी”। जिसके चलते उन्होंने अपने इस निर्णय के बारे में पार्टी को भी सूचित कर दिया है।

सुषमा स्वराज विधानसभा भोपाल से लगभग 56 किमी दूर विदिशा की लोकसभा सांसद हैं। हाल ही में, शहर में कई पोस्टर के ज़रिये संसद में उनकी लंबी अनुपस्थिति को देख सवाल उठाये गए हैं। इन्ही पोस्टर की वजह से मीडिया ने उनसे उनकी अनुपस्थिति के बारे में सवाल किए, जिसके चलते सुषमा स्वराज ने लोगों के समक्ष अपने इस निर्णय के बारे में बताया है।

बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि पार्टी उन्हें राज्यसभा के माध्यम से संसद में वापस लाएगी। सुषमा स्वराज अपने वक्तात्मक कौशल और संसद में बेहतरीन हाज़िर-जवाबी के लिए जानी जाती हैं।

सूत्रों से पता चला है कि परिवार ने पुष्टि करते हुए बताया कि वे बीमार होने की वजह से सावधानी बरत रही है। कुछ सूत्रों का ये भी कहना है कि “वो अब तक 11 चुनाव लड़ चुकी हैं इसलिए इस फैसले के पीछे उनका कोई राजनीतिक कारण नहीं हो सकता है”।