खबर लहरिया ताजा खबरें हेलो डॉक्टर एपिसोड 11: थायराइड को न करें नजरअंदाज, जानें लक्षण, बचाव और उपचार

हेलो डॉक्टर एपिसोड 11: थायराइड को न करें नजरअंदाज, जानें लक्षण, बचाव और उपचार

हेल्लो डॉक्टर: एपिसोड 11
20 नवम्बर 2018

थायराइड एक तरह की ग्रंथि होती है ज गले में बिलकुल सामने की और होती है।
थायराइड ग्रंथि आपके शरीर के मेटाबोलिज्म का नियंत्रण करती है।
थायराइड के बचाव के लिए आयोडीन नमक का इस्तेमाल करें।
गर्भवती महिलाएं अगर थायराइड से ग्रसित हैं तो उन्हें लम्बे समय तक इसका इलाज जारी रखना चाहिए।
थायराइड से ग्रसित हर एक व्यक्ति को तब तक इलाज कराते रहना चाहिए जब तक उसके शरीर में थायराइड के होर्मोनेस कम न हो जाएँ। जिसके चलते नियमित इलाज और दवाइयाँ अत्यंत आवश्यक हैं।

थायराइड के लक्षण
जल्दी थकान, शरीर सुस्त रहना, तनाव में रहना
किसी भी काम मन न लगना, याद्दाश्त कमज़ोर होना और मासपेशियों और जोड़ों में दर्द होना