खबर लहरिया जिला इस दीपावली छोटे व्यवसायों का करें समर्थन, ताकि रौशन हों गरीब के घर

इस दीपावली छोटे व्यवसायों का करें समर्थन, ताकि रौशन हों गरीब के घर

त्योहारों का सीज़न शुरू होते ही बाज़ारों में, गलियों में एक अलग ही रौनक देखने को मिल जाती है। रंग-बिरंगी लाइट्स की चकाचौंध, भीड़ की चहल-पहल का इंतज़ार हम सब साल भर करते हैं। लेकिन इस त्यौहार के मौसम में कुछ छोटे-मोटे रोज़गार कर अपना घर चलाने वाले परिवारों को भी काफी फायदा होता है।


एक ऐसा ही रोज़गार है मिट्टी के बर्तन बनाने का। इन दिनों बांदा के तिंदवारी कस्बे में रह रहा एक परिवार करवाचौथ के त्योहार के लिए मिट्टी के कलश बना रहे हैं। ये लोग साल भर मिट्टी के अलग-अलग प्रकार के बर्तन बनाकर बेचते हैं और इसी से इनके परिवार का गुज़ारा होता है।

तो देखा आपने कितने सुंदर कलश तैयार किए हैं इन लोगों ने। ये लोग ज़्यादा पाने की उम्मीद न रख कर इस छोटे से काम से ही ख़ुशी-ख़ुशी जीवन व्यापन कर रहे हैं। इन लोगों की सादगी और दृढ़ संकल्प हम सबके लिए प्रेरणा है। इसलिए इस बार त्योहारों के मौसम में आप भी छोटे-मोटे व्यवसाय कर रहे लोगों से सामग्री ख़रीदिए और उनका समर्थन करिए।

ये भी देखें : दीपावली और महिलाओं पर काम का दोहरा बोझ