जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव भखावर के लोगों का कहना है कि उनके यहां 10 साल से बारात घर बना हुआ है लेकिन उसमें अन्ना जानवर रहते है। अब बारात आती है तो उसे बगीचे या मैदान में ठहराया जाता है।
ये भी देखें – वाराणसी :अधूरी पड़ी गौशाला,अन्ना जानवरों से नष्ट हो रही फसलें
पहले सरकार की तरफ से सरकारी स्कूल मिल जाते थे। अब वह भी नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से उन्हें काफ़ी मुश्किलें हो रही हैं। बारात घर बरातियों के लिए बना है और वही वहां नहीं रहते।
प्रधान से कहो तो वह कहते हैं कि किसानों की फसलें बर्बाद हो रही थी इसलिए अन्ना जानवरों को यहां रखा गया है। जब गौशाला बन जाएगी तो वहां ले जाएंगे।
ये भी देखें – यूपी गौशाला योजना के बाद भी अन्ना जानवर कर रहें किसानों की फसलें बर्बाद, कौन ज़िम्मेदार?
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)