बढ़ते डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु अयोध्या जिले में ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ चलाया जा रहा है। यह अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक चलाया जाएगा।
लगातार बारिश और मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से एक बार फिर डेंगू बीमारी ने रफ़्तार पकड़ की है। अयोध्या जिले के जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि जिला अस्पताल में इस समय डेंगू के 12 मरीज़ भर्ती है। वहीं डेंगू से बचाव हेतु जिले सहित पूरे प्रदेश में ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ (Specialized Communicable Disease Control) भी चलाया जा रहा है।
यह अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसकी शुरुआत की गयी है। बता दें, 11 विभागों द्वारा आपस में मिलकर चलाया जा रहा है।
ये भी देखें – चित्रकूट : डायरिया से जब दो बहनों की हो गई मौत, तब जागा स्वास्थ्य विभाग
जिले में चल रहा ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’
जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद ने बताया कि जिले में चल रहे ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ के तहत जगह-जगह सफाई कराई जायेगी। वहीं मलेरिया के रोकथाम के लिए एंटी लारवा का छिड़काव किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम अयोध्या को ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग कराने की ज़िम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही लोगों को पनपते डेंगू मच्छरों से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक त्रिवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जो डेंगू के मरीज़ अभी एडमिट किए गए हैं उनका पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। समय-समय पर उनकी देख-रेख की जा रही है। मौसम के बदलाव की वजह से डेंगू के मरीज़ आ रहे हैं लेकिन उनका इलाज किया जा रहा है।
दवाओं का कराया जा रहा छिड़काव
बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन द्वारा दवाइयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक कौशल पुरी कॉलोनी, जनौरा कान्ती पुर कॉलोनी, नगर निगम अयोध्या में छिड़काव कराया जा चुका है। वहीं पटेल नगर, नाका चुंगी आदि जगहों पर आने वाले बाकी के दो दिनों में छिड़काव का काम पूरा करा दिया जाएगा।
खबर लहरिया की रिपोर्टिंग के अनुसार, जिला अस्पताल के ओपीडी में हर दिन 60 से 70 वायरल फीवर से ग्रसित लोगों का इलाज कराया जा रहा है जबकि प्रति 10 लोगों को पीकू वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। इसके आलावा अयोध्या जिले शहर के जनौरा में सबसे ज़्यादा डेंगू के मरीज़ पाए गए हैं।
जनौरा शहर के ही कौशलपुर कॉलोनी से 2 लोग, नाका नवीन मंडी से 3 मरीज डेंगू से पीड़ित होकर अस्पताल भर्ती हुए हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ के दो जवान भी डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। वहीं अगर हम ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र में भी डेंगू का काफ़ी प्रकोप बढ़ गया है।
जिला अस्पताल में इस समय ब्लॉक तारुन के 4 से 5 लोग भर्ती हैं। मरीज़ सुरेश कुमार बताते हैं, मेरा 5 दिनों से अस्पताल में डेंगू का इलाज चल रहा है। दर्द इंजेक्शन से आराम नहीं होता।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : अब हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं हैं लड़कियाँ
इन मच्छरों से होता है डेंगू
डेंगू एडीज मच्छर (Aedes aegypti) नामक मच्छरों के पैदा होने से होते हैं। यह मच्छर साफ पानी में ही पैदा होते हैं इसलिए इस समय बारिश होने की वजह से इनकी संख्या काफी बढ़ गई है।
वार्डों में शुरू हुआ एंटी-फॉगिंग का कार्य
नगर निगम द्वारा बढ़ते डेंगू-मलेरिया के खतरे को देखते हुए जिले में जगह-जगह एंटी-फॉगिंग का काम शुरू किया गया है। नगर निगम अयोध्या के एंटी फूड इंस्पेक्टर देवी प्रसाद शुक्ल ने बताया कि 1 अक्टूबर से शहर के वार्डों में हर दिन फॉगिंग का कार्य 10 हैंड हेल्ड मशीनों के ज़रिये शुरू किया गया है।
इस खबर की रिपोर्टिंग कुमकुम यादव द्वारा की गयी है।
ये भी देखें – बाँदा : खनन माफ़ियाओं के खिलाफ खबर करने पर सात पत्रकारों को भेजा गया जेल-आरोप
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’