अब तक आपने यूपी में का बा गाने से फेमस हुई नेहा राठौर के तो कई सुपरहिट गाने सुने होंगे। सोशल मीडिआ पर आए दिन नेहा और उनके तड़कते गाने वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार नेहा ने यूपी नहीं बल्की बिहार की चटपटी राजीनति को अपने गाने में सजाया है।
“बिहार में का बा” गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। इस समय बिहार में एक बार फिर सत्ता का उलट-पलट देखा गया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा से अपना रिश्ता छोड़ तेजस्वी यादव व विपक्षी पार्टियों का दामन थाम लिया है। सत्ता की ताकत की इस हेरा-फेरी में एक बार फिर नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर सवाल उठाते हुए “बिहार में का बा” गाने को जनता के सामने पेश किया है।
ये भी देखें – नीतीश कुमार ने बीजेपी से तोड़ा गठबंधन, 8वीं बार आज लेंगे CM की शपथ, तेजस्वी यादव होंगे डिप्टी सीएम
क्योंकि इस समय देशभर में बिहार की राजनीति को लेकर माहौल गरम है और हर किसी की नज़र बिहार पर है। ऐसे में नेहा सिंह राठौर का यह गाना लोगों में उत्सुकता और मनोरंजन का केंद्र बन गया है। फेसबुक से लेकर यूटुब पर नेहा के फैंस इस गाने को रिपोस्ट कर रहे हैं साथ ही लोगों ने तो अलग अलग अनोखे अवतार में गाने के अपने वर्ज़न भी बना डाले हैं।
इससे पहले जब यूपी में विधानसभा चुनाव हुए थे तब भी नेहा सिंह राठौर ने “यूपी में का बा” गाने को रिलीज़ किया था जिसमें उन्होंने राज्य के विकास व सरकारी वादों पर सवाल खड़े किये थे। और यूपी की जनता का दिल जीत लिया था। और इस बार भी नेहा ने अपने फंस के दिल जीतने का एक और मौका छोड़ा नहीं है।
“बिहार में का बा” गाना इस समय सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म पर छाया हुआ है। जिसे अभी तक 865,556 दर्शकों द्वारा सुना भी जा चुका है। अगर आपने यह गाना अभी तक नहीं सुना तो नीचे दिए गए इस लिंक के ज़रिये ज़रूर से सुनिए…..
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’