बिहार के सीतामढ़ी जिला प्रखण्ड – मेजरगंज वार्ड नम्बर ग्यारह में लगभग बीस दिन से पाइप फटा हुआ हैं। यहाँ के लोगों का कहना है कि पानी की टंकी का पाइप लगभग बीस-पच्चीस दिनों से फटी है लेकिन यहाँ कोई देखने नहीं आता है। रोज़-हज़ार लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों तक पानी नहीं पहुँच रहा है। रास्ते में ही पाइप फटा हुआ है जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। लोगों के दुकान के सामने पानी जमा हो गया है, जिस वजह से ग्राहक दुकान तक नहीं आ पाते।
ये भी देखें – टीकमगढ़: “जिस तालाब से पशु पानी पी रहे, हमें भी पीना पड़ रहा वही पानी!”
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि, ‘हमें मालूम नहीं था। पानी की टंकी का पाइप फटा है और इस तरह का समस्या को लेकर भी कोई ग्रामीण नहीं आये है। आप बताये है तब हमें मालूम हुआ है।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘जल्द ही सचिव को भेज कर मामले की जाँच होगी और उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।’