बिहार के सीतामढ़ी जिला के ब्लॉक बथनाहा की पंचायत शाहपुर सितलपट्टी के गांव मनरिया में लगभग बीस महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें पिछले कई सालों से विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिला है।
इस गांव की रहने वाली सुदामा देवी, मीना देवी मंतरिया देवी का कहना है कि इनके पतियों के देहांत को कई साल बीत चुके हैं लेकिन इन्हें विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला है। कई बार पंचायत में शिकायत करी, मुखिया से कहा, यहाँ तक कि ब्लॉक में जाकर दरख्वास्त दी। लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिला है।
ये भी देखें – हमीरपुर : भगवान भरोसे हमारी जिंदगी, पिछले 6 महीने से नहीं मिला पेंशन
जब जब ये विभाग में जाकर या किसी अधिकारी से विधवा पेंशन का लाभ मिलने की बात करती हैं, इनसे मोटी रकम मांग ली जाती है। इन गरीब महिलाओं के पास इतने पैसे नहीं होते कि ये हज़ार 2 हज़ार रूपए अधिकारियों को दे पाएं। गांव की ज़्यादातर महिलाएं दूसरों के खेतों पर जुताई इत्यादि का काम करके अपना भरण पोषण करती हैं। इनका कहना है कि अगर इन्हें विधवा पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाए तो आर्थिक रूप से ये लोग काफी सशक्त बन सकती हैं।
ये भी देखें – सीतामढ़ी : विधवा पेंशन योजना से वंचित महिलाएं
शाहपुर सितलपट्टी पंचायत के मुखिया राजकिशोर सहनी का कहना है कि पहले वार्ड और मुखिया दूसरे थे और और उनका अभी कुछ दिन पहले ही चयन हुआ है। लेकिन अब वो अपना पूरा प्रयास करके जल्द से जल्द गांव की विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन योजना का लाभ दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे।
ये भी देखें – चित्रकूट : सौभाग्य योजना के बावजूद ग्रामीणों के घरों में है अंधेरा
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’