कई कामों को सिर्फ पुरुषों तक ही सीमित कर दिया गया कि वह काम तो सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं लेकिन बदलते समय के साथ, महिलाओं ने अपनी पहचान बनाने के लिए हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया है। अब वह दौर गया जब महिलाएं सिर्फ घर के आंगन तक ही सीमित रहती थीं।
ये भी देखें – वाराणसी जिले की महिला मिस्त्री, मज़दूरी से करी मिस्त्री बनने की शुरुआत
अब वह पुरुषों के समान ही वह काम कर रही हैं जिन्हें सिर्फ पुरुषों तक ही समेट दिया गया था। आज महिलाएं मिस्त्री, इंजीनियर, पायलट इत्यादि के क्षेत्र में भी कार्य कर रही हैं। आज हम आपको बिहार के गया जिले में रहने वाली 30 वर्षीय सीता देवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं।
वह पिछले 20 सालों से इलेक्ट्रीशियन की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण इस कार्य के ज़रिये कर रही हैं। उन्होंने विभिन्न बिजली संबंधित कामों को सीखा और अपने हुनर को बढ़ाते हुए अपनी दुकान को सफलतापूर्वक चला रही हैं। यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए आर्थिक स्वतंत्रता का साधन बना बल्कि वह अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनी।
शिवहर : खराब पन्नी से महिलाएं बना रहीं रंग-बिरंगी टोकरी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’