खबर लहरिया Blog Bihar Bridge Collapse: सेकंड्स में गिरा भागलपुर में बन रहा पुल, लग चुके थे करोड़ो रूपये…..

Bihar Bridge Collapse: सेकंड्स में गिरा भागलपुर में बन रहा पुल, लग चुके थे करोड़ो रूपये…..

बिहार में भागलपुर के सुल्तानगंज और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल आज बुरी तरह से ध्वस्त होकर मिट्टी में मिल गया। साल 2015 में सीएम नीतीश कुमार द्वारा इस पुल का उद्घाटन किया था जिसका निर्माण साल 2020 तक पूरा होना था।

                   सुल्तानगंज और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल एक साल में दो बार गिर चुका है/ सोशल मीडिया

बता दें, ये पुल दूसरी बार गिरा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पुल के निर्माण में अभी तक कुल 1700 करोड़ रूपये खर्च किये जा चुके हैं। पुल के ढहने पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर विपक्ष व जनता ने सवालों की बौछार कर दी है।

मामले को लेकर चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “एक साल में दो – दो बार अरबों की लागत से बन रहे पुल का गिरना भ्रष्टाचार का उदाहरण है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आप जीरो टॉलरेंस की बात करते है बताइए ये भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है ? आप देश में बिहार की छवि को धूमिल करने में लगे है । आपसे बिहार नहीं संभल रहा तो देश कैसे संभलेगा ? इन दिनों आपका ध्यान बिहार के विकास पर कम और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर ज्यादा है।”

 

ये भी देखें – Odisha train accident: हादसा कवर कर रहे पत्रकारों की नौकरी खतरे में, पॉजिटिव स्टोरी की हो रही मांग – रिपोर्ट
 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke