आयरनमैन को टक्कर देगा वाराणसी का श्याम चौरसिया
हमारा हिंदुस्तान तरक्की कर रहा है कई ऐसे यंत्र बनाये है जो अपना कृतिमान गढ़ रहे हैं. जैसे 27 नवम्बर को अंतरिक्ष में कार्टोसैट-3 नामके सेटेलाइट भेज कर दुश्मन देशों पर नज़र रख सकेंगे। अब जब इसरो ने इतनी तरक्की कर ली है तो हमारे युवा छात्र कैसे पीछे रह सकते हैं. तो वाराणसी के अशोका इस्ट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलजी एंड मैनेजमेंट के हेड श्याम चौरसिया ने एक ऐसा सूट बनाया है
जो आर्मी को सुरक्षा प्रदान करेगा।श्याम चौरसिया का कहना है कि जब किसी सौनिक जवान की जान जाती है तो बहुत तकलीफ होती है खुद को बेबस महसूस करते हैं की हम उनके लिए कुछ नहीं कर पा रहे. मैंने हॉलीबुड के फिल्मो में सुपर हीरो के सूट देखता तो सोचता काश हमारे सैनिक के पास भी ऐसे सूट होते खास कर आयरनमैन का सूट और इसी सोच को लेकर मैंने इस माडल सूट को बनाया है. ये सुरक्षा देने के साथ ही वार करने में भी सक्षम है. इसका पूरा मटेरियल मैंने कबाड़ से निकला है. लेकिन फिर भी लगभग २५ हजार रूपये की लागत लगी है
. मैंने इस मॉडल का डिटेल प्रधानमन्त्री को भेजा है. अगर सलेक्ट हो गया तो मेरा बचपन का सपना पूरा हो जाएगा। मैं बचपन से ही देश के लिए कुछ करना चाहता था. मैंने इससे पहले भी कई छोटी छोटी चीजों को बनाया है. इस सूट से हमारे सैनिक मारे नहीं जाएंगे बल्कि दुश्मनो को मार गिराने में कामयाब होंगे. ये एक मेटल सूट है, जो भारतीय सेना को आतंकवादियों और दुश्मनों से लड़ते वक्त मदद करेगा.
फिलहाल ये सिर्फ डेमो है, लेकिन युद्ध के वक्त ये सैनिकों की मदद कर सकता है. इस सूट में गेयर और मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक मोबाइल कनेक्शन भी है. मैंने इस सूट में सेंसर्स भी लगाए हैं, जब कोई अटैक करेगा तो ये सेंसर जवान को पहले ही आगाह कर देगा