बिहार के शिवहर जिले के कुशहर ग्राम पंचायत, वार्ड नंबर-8 की कुल आबादी 1100 है। इस वार्ड में रह रहे सात लोगों को पिछले दो सालों से राशन कार्ड नहीं मिला है जबकि उनके द्वारा इसके लिए कई बार आवेदन भी किया जा चुका है। कई जगहों पर उन्होंने राशन कार्ड बनवाने के लिए पैसे भी दिए पर इसके बाद भी उनके राशन कार्ड नहीं बने। वे आर्थिक रूप से कमज़ोर है। उनका कहना है कि अगर उनके पास राशन कार्ड होता तो उनकी स्थिति थोड़ी बेहतर हो सकती थी।
आपूर्ति अधिकारी खुशबू कुमारी ने हमारी फोन पर बात हुई। उनका कहना था कि उन्हें लगता है कि कुछ लोग गलत तरीके से आवेदन भरते हैं जिसकी वजह से उनके आवेदन खारिज हो सकते हैं। आगे कहा, अगर कोई लाभार्थी दोबारा आवेदन करता है तो आवेदन को पुनः जांचा जाएगा व जो पात्र होंगे उन्हें राशन कार्ड दिया जाएगा।
ये भी देखें – मानिकपुर: कबाड़ से ही मिटती है भूख
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’