ललितपुर जिले के महरौनी में अमर शहीद राजेन्द्र की स्मृति में अमर शहीद मेला लगा हुआ है जोकि 5 नवंबर को शुरू हुआ था व कल 13 नवंबर तक रहेगा। समिति के सदस्य ने बताया कि मेले का उद्देश्य लोगों के अंदर देश भक्ति को जगाना है। आगे बताया कि यह मेला लगभग 30 सालों से लग रहा है।
अमर शहीद राजेन्द्र की स्मृति में तीन दिन का सांस्कृतिक कार्य्रकम होता है जिसमें बुंदेली गीत, म्युज़िक नाइट व अखिल भारतीय कवी सम्मेलन कार्यक्रम शामिल है। हर साल एक महीने पहले से ही मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो जाती हैं।
ये भी देखें – हमीरपुर : बुंदेलखंड का सबसे बड़ा महोत्सव ‘तीजा मेला’
मेले में आई पुष्पा देवी कहती हैं, उन्हें मेले का हमेशा इंतज़ार करता है। वह अमर शहीद मेले में काफी समय से आ रही हैं। उन्हें काफी अच्छा लगता है। मेले में गृहस्थी से जुड़ी कई सामग्रियां भी मिलती है जिसे वह मेले से खरीदती हैं।
झाँसी से दुकानदार उमा शंकर ने बताया, मेले में बहुत अच्छे से खरीद हो रही है। लोग खुशी-खुशी सामान लेकर जा रहे हैं।
ये भी देखें – अंजनी मेले की हुई शुरुआत, संस्कृति का हिस्सा है मेला
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’