जिला ललितपुर में सांई ज्योति संस्था साक्षरता अभियान के तहत बड़ी उम्र की महिलाओं को साक्षर करने के लिए ललितपुर जिले के अलग-अलग जगह तारा अक्षर योजना चला कर महिलाओं को साक्षर कर रहे हैं। ये प्रोग्राम 1996 से चल रहा है जिसमें अब तक आठ हज़ार महिलाओं को साक्षर किया गया है। इस समय ललितपुर जिले में तीन सेन्टर चल रहे हैं जिसमें कुछ 56 दिन पढ़ाई होनी है अभी 39 दिन हो चुके हैं।
ये भी देखें – समस्तीपुर : टेक्नोलॉजी ने किया व्यापार चौपट
हमेशा महिलाओं के साथ हर क्षेत्र में भेदभाव होता रहा है चाहे शिक्षा को लेकर हो या खानपान, रहन सहन हो। अभी तो काफी बदलाव आया है हर क्षेत्र में लड़कियां आगे हैं।पहले महिलाओं को पढ़ाया नहीं जाता था उन्हें ये कह कर रोक दिया जाता था तुम पढ़कर क्या करोगी ?
ये भी देखें – अयोध्या: दुश्मन पीछे से गला दबाए तो कैसे करें सेल्फ डिफेंस?
तुम्हें शादी करके दूसरी जगह जाना है। खाना बनाना, घर संभालना सीखो वही काम आएगा। लेकिन अब महिलाएं यह सब छोड़कर आगे बढ़ गई हैं। लेकिन उन महिलाओं का क्या जो पहले घर की जिम्मेदारी में दबकर पढ़ाई न कर पाईं हों और उम्र ने उन्हें बुढ़ापे की तरफ धकेल दिया हो। जो पढ़ने के लिए उतशुक हो ऐसी महिलाओं को शिक्षा देने का काम साईं ज्योति संस्था कर रहा है।
साईं ज्योति संस्था के डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया किउन्होंने अब तक आठ हज़ार महिलाओं को साक्षर किया है। और आगे भी जारी है।
ये भी देखें – छतरपुर : प्रसूति महिलाओं को नहीं मिला बेड, ज़मीन पर लेटाया
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’