इंसान के अंदर अगर हुनर हो तो वो कुछ भी हासिल कर सकता है चाहें वो पहाड़ चड़ना हो या फिर सिलाई करना। छत्तरपुर जिले के बेनीगंज मोहल्ले की रहने वाली सब परवीन ने हाल ही में हुए ब्यूटी प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया और अपने क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है।
ये भी देखें – अंबेडकर नगर : फ्री में सीख सकते हैं ब्यूटीशियन का कोर्स
सबा को बचपन से ही मैकअप करने का बहुत शौक़ था और उनकी माँ भी तकरीबन 8 सालों से ब्यूटी पार्लर में काम कर रहीं है। उन्होंने ने ही सबा के इस हुनर को बढ़ाने मदद की है। सबा तकरीबन 14 साल की उम्र से ही ब्यूटीशियन का काम कर रहीं हैं। काम के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई को भी महत्व दिया है।
सबा ने यह ख़िताब 70 लड़कियों में से जीता है और उन्हें और उनकी मम्मी को बहुत ही फक्र है। सबा चाहती है कि वह आगे जाकर बड़े से बड़ा मुकाम हासिल करे और अपना नाम कमाए।
ये भी देखें – महोबा में ‘सकला’ खाने के लिए लोग करते हैं त्यौहार का इंतज़ार
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’