बांदा| बुंदेलखंड में अब महिलाएं और लड़कियां भी हर रोज एक नया इतिहास लिख रही है| एक ऐसा ही इतिहास लिखा है बांदा में रहे बैंक मैनेजर की बेटी रोहिणी दीक्षित ने और बांदा सहित पूरे बुंदेलखंड का नाम रोशन कर एयरफोर्स में पायलट बनी है | रोहिणी दीक्षित बताती है कि वह तीन भाई बहन है| वह सबसे छोटी है|
ये भी पढ़े : चित्रकूट- बदलाव की बयार: युवा दे रहे बच्चों को निशुल्क शिक्षा
उसके पिता एक बैंक मैनेजर रहे और उन्होंने उन सब भाई बहनों को बखूबी पढ़ाया लिखाया और यह कहा कि पढ़ लिख कर आगे बढ़ो और खूब तरक्की करो नौकरी की चॉइस आपकी है| मेरा सपना था कि मैं पायलट बनू और मैंने इंजीनियरिंग लाइन में पढ़ाई की और कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम तक पहुंची हूं| पर भी मेरा विश्वास डगमगा या वहां पर मेरे परिवार ने पूरा सपोर्ट किया और उन्हीं के कारण आज मैं आगे बढ़ी हूं|
मैं यही चाहती हूं कि इस नौकरी की लिए मैं हर कदम पर कामयाबी हासिल करो चाहे वह युद्ध के क्षेत्र में हो या किसी और क्षेत्र में और देश के प्रति समर्पण हूं और यह मेरा सपना भी है जिसको नौकरी हासिल करके तो मैंने पूरा किया लेकिन आगे जिम्मेदारियां निभा कर भी पूरा करने की भरपूर कोशिश करूंगी| समाज की हर महिला और लड़की के लिए वह यही कहना चाहती है कि समाज में लड़कियां भी पढ़ें और आगे बढ़े अपने सपनों को साकार करें क्योंकि अगर हमारे मन में लगन है, तो सब कुछ संभव है| उसका कहना है कि अगर मैं सोचो तो मैं एक ऐसे क्षेत्र से बिलॉन्ग करती हूं जो बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र है और यहां पर महिलाओं को ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं लेकिन खुशी भी इस बात की है कि वह ऐसे क्षेत्र से होते हुए भी इस पोस्ट में पहुंच सकी |
ये भी पढ़े :बिहार चुनाव में कौन से युवा मारेंगे पारी या फिर आएगी नितीश बारी?