खबर लहरिया Blog लखनऊ: पटरी से उतरी शहीद एक्सप्रेस की दो बोगियां, यात्रियों में हड़कंप

लखनऊ: पटरी से उतरी शहीद एक्सप्रेस की दो बोगियां, यात्रियों में हड़कंप

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहीद एक्सप्रेस के दो कोच पटरी से उतर गए। ट्रेन अमृतसर से जयनगर जा थी। इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

wo bogies of the Shaheed Express derailed
अमृतसर से जयनगर जाने वाली ट्रेन संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां कुछ यात्री उतरे और जयनगर जाने के लिए कुछ यात्री ट्रेन में चढ़े। स्टेशन से निकलकर कुछ दूर चलते ही खम्मन पीर की मजार के पास ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन पूरा रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात को काबू किया। हालांकि यात्रियों को किसी तरह की चोट आने की सूचना नहीं है। बोगियों को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है।

गलत ट्रैक की वजह से हुआ हादसा

wo bogies of the Shaheed Express derailed

समाचार पत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार हादसे की वजह प्रथम दृष्टया यह सामने आ रही है कि ट्रेन को गलत ट्रक पर ले जाने की वजह से डिब्बे पटरी से उतरे। ट्रेन को दाईं ट्रैक पर आना था, जबकि उसे बाईं ओर वाले ट्रैक पर ले जाया गया, जिसकी वजह से ट्रेन पटरी से उतरी है। हालांकि हादसे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी, जिसके लिए समिति गठित करने की तैयारी की जा रही है।

कमिटी करेगी जांच

अधिकारियों ने बताया कि बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग की ओर से इस घटना की जांच के लिए एक कमिटी गठित की जा रही है। कमिटी इस बात की जांच करेगी कि हादसा कैसे हुआ और किसकी लावरवाही से हुआ।