पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके आलावा जिन क्षेत्रों में टकराव या किसी भी तरह के झगड़े होने की शंका है, वहां सीसीटीवी और ड्रोन के ज़रिए निगरानी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के संभल में ईद को देखते हुए पुलिस द्वारा कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं जिसमें सार्वजनिक तौर पर नमाज पढ़ना और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना शामिल है।
ये भी पढ़ें – होली के लिए सद्भावना और ‘रमज़ान’ के लिए पाबंदी! संभल अधिकारी ने कहा, ‘होली एक बार आती है और जुम्मा 52 बार’
नमाज को लेकर प्रतिबंध से जुड़े नियम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श. चंद्रा ने बताया कि ईद की नमाज सिर्फ निर्धारित मस्जिदों और ईदगाहों पर ही अदा की जाएगी। वहीं सड़कों या छतों पर सार्वजनिक नमाज पर प्रतिबंध होगा।
उन्होंने कहा, “लोग बिना वजह छतों पर नमाज के लिए इकठ्ठा न हों। लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी नियंत्रित किया जाएगा ताकि किसी को परेशानी न हो।”
निगरानी और पुलिस बल
एसडीएम वंदना मिश्रा ने आदेश को सख़्ती से लागू करते हुए कहा, “लोगों को आने वाले त्योहारों जैसे ईद, नवरात्रि और राम नवमी के दौरान आपसी भाईचारे को बनाए रखने और एक-दूसरे की मदद करने की हिदायत दी गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग छतों पर नमाज पढ़ने के लिए अनुरोध करते हैं तो उन निवेदनों को सुरक्षा खतरे के आधार पर मना कर दीजिएगा।
पुलिस द्वारा ईद के दौरान अत्रिरिक्त पुलिस बल भी तैनात करने का निर्णय लिया है। इसके आलावा जिन क्षेत्रों में टकराव या किसी भी तरह के झगड़े होने की शंका है, वहां सीसीटीवी और ड्रोन के ज़रिए निगरानी की जाएगी। अधिकारियों द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो उन दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईद पर ये प्रतिबंध होली के दौरान पुलिस की एक विवाद भरी कार्यवाही के बाद लगाए गए, जब कई इलाकों में मस्जिदों को कथित भावनात्मक सुरक्षा के नाम पर तिरपाल से ढक दिया गया था। इसके बाद कार्यवाही की एकतरफ़ा रवैये पर भी सवाल उठाये गए थे।
मेरठ में भी नमाज को लेकर प्रतिबंध
संभल के अलावा, मेरठ में भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। पुलिस ने सड़कों पर सार्वजनिक तौर नमाज पर पढ़ने पर रोक लगाई है और चेतावनी दी है कि जो लोग इसका उल्लंघन करेंगे, उन्हें कड़ी सजा मिल सकती है। इसमें पासपोर्ट और लाइसेंस का रद्द होना भी शामिल है। पिछले साल ईद के दौरान समान आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, मक़तूब मीडिया ने अपनी प्रकाशित रिपोर्ट में लिखा।
कुछ दिनों में ही ईद है, जिसे देखते हुए संभल व मेरठ के पुलिस अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर सुरक्षा के नाम पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’