खबर लहरिया ताजा खबरें आज से खुल गया राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन इसी के साथ देखिए दिनभर की मुख्या खबरें

आज से खुल गया राष्ट्रपति भवन में स्थित मुग़ल गार्डन इसी के साथ देखिए दिनभर की मुख्या खबरें

अयोध्या जिले में थाना हैदरगंज के बासूपुर जंगल के पास मीट व्यवसाई पर हमला कर 22 हज़ार रुपये की लूट, बाइक सवार दो बदमाशों ने लोहे के रॉड से हमला कर व्यवसाई से रुपए लूट कर हुए फरार।

टीकमगढ़ जिले के अनगड़ा वार्ड नंबर एक में नाली न बनने से घर का पानी सड़क पर भर रहा है। पानी जमा हो जाने से संक्रामक बिमारियों का भी खतरा बना हुआ है।

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में पुलिस ने एक डॉक्टर को नौकर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। आरोप है कि डॉक्टर नौकर के शव के 500 से ज्यादा टुकड़े करके उन्हें एसिड में गलाने की कोशिश कर रहा था।

अयोध्या और चित्रकूट जिले में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं राज्य कर्मचारियों के समर्थन में प्राथमिक स्कूलों के अध्यापक भी आए धरने पर बैठे हैं

कानपुर गोल्डी मसाला फैक्टरी में एक मजदूर की मौत हो गई घर बालो को बिना सूचना दिए डेड बॉडी पुलिस ने की सील घर के लोगो को जानकारी मिलते ही फैक्टरी में पहुचे फैक्टरी में मचा कोहराम मसला पैकिंग करने बाले मजदूर से जबरना कराया जा रहा था लेबरी का काम

भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) ने अपने 40वें संचार उपग्रह जीसैट-31 (Gsat-31) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर लिया है। जीसैट-31 का इस्तेमाल सहायक वीसैट नेटवर्कों, टेलीविजन अपलिंक्स, डिजिटल उपग्रह समाचार जुटाने, डीटीएच टेलीविजन सेवाओं, सेलुलर बैक हॉल संपर्क और इस तरह के कई ऐप्लीकेशन में किया जाएगा।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी हत्या का स्वांग रचने के मामले में पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

तेलेगु भाषा की उभरती हुई टीवी अभिनेत्री नागा झांसी ने महज़ 21 साल की उम्र में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ‘मां टीवी’ के लोकप्रिय शो पवित्र बंधन में काम करने वाली झांसी ने हैदराबाद स्थित अपने घर पर खुदकुशी की।

राष्ट्रपति भवन में स्थित दिल्ली का मशहूर मुग़ल गार्डन आज से खुल गया है अब आप 10 मार्च तक इस गार्डन में घूम सकते हैं।

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज के पहले टी-20 में भारत को 23 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाए।