जिला रामपुर : किसान तथा उसकी पत्नी द्वारा तालाब से अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग करना किसान दंपति के लिए भारी पड़ गया। तहसील परिसर में उठाई गई उसकी यह मांग लेखपाल को नागवार गुज़री और उसने किसान को राहत का मरहम लगाने की वजह अपने कई लेखपाल साथियों के साथ मिलकर किसान को लात-घूसों से जमकर पीटा। इस दौरान किसान को काफी चोटें आईं और वह घायल हो गया। बता दें, किसान दंपति का मेडिकल भी कराया गया है। घटना के चलते तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : बारिश से किसानों की 90 प्रतिशत फसलें हुईं बर्बाद, प्रशासन से है मुआवज़ें की मांग
यह मामला 7 सितंबर 2022 का है। धनेली उत्तरी गांव के निवासी परवीन व इस्लाम ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपने पति के साथ गांव स्थित तालाब की पैमाइश कराने और तालाब से अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर लेखपाल के पास गये थे। आरोप है कि लेखपाल ने पहले तो पैमाइश के नाम पर ₹5000 की मांग की। मांग पूरी ना होने पर लेखपाल ने उसके पति इस्लाम को तथा उसे गंदी-गंदी गालियां दी। विरोध करने पर पीड़िता और उसके पति के साथ शारीरिक हिंसा की गयी। अब किसान दंपति ने थाने में तहरीर देकर लेखपाल और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
ये भी देखें – भारत लगा सकता है चावल के निर्यात पर रोक, किसानों पर हो सकता है बड़ा असर
इसके अलावा वहीं दूसरी तरफ लेखपाल तथा तहसील अधिकारी का कहना है कि यह सरासर झूठी घटना है। इस तरह का कोई भी मामला नहीं था। घटना हमारे तहसील परिसर में तथा लेखपाल और किसान दंपति के बीच नहीं हुई है। सिर्फ मोबाइल पर रिकॉर्डिंग को लेकर नोकझोंक हुई थी व जिद-बहस हुई थी लेकिन मारने और महिला को गाली देना जैसा कोई भी कृत्य तहसील परिसर में नहीं हुआ है।
ये भी देखें – समस्तीपुर : किसान कर रहें ‘चिचिंडा’ की खेती
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’