अकसर हम सुनते और देखते आ रहें हैं कि समाज को महिलाओं के प्रति उनके बाहर काम करने से हमेशा आपत्ति रही है। लेकिन अगर हम छोटे कस्बे की बात करें तो वहाँ अगर कोई पुरुष बाकियों की तरह एक ही ढर्रे पर न चल कर कुछ अलग करने की इच्छा रखता है तो उसे भी समाज के लोग निचोड़ कर रख देते हैं।
ये भी देखें – मध्य प्रदेश : ठंड शुरू होते ही बनने लगी उड़द दाल की मज़ेदार बरी
लेकिन कुछ लोग समाज की बात न सुनकर आगे बढ़ने की हिम्मत करते हैं, उनमें से एक हैं आरुष जो मलिक कस्बे , जनपद रामपुर के रहने वाले हैं। उनका बचपन से ही डांस करने का शौक था और जब वह थोड़े बड़े हुए तो इन्होंने डांस को ही अपनी कमाई का ज़रिया बना लिया। आस-पास के लोग उनके खिलाफ काफी भला-बुरा बोला लेकिन वह पीछे नहीं हटा और उसने अपने ही क्षेत्र में डांस एकेडमी खोल ली। वह कुछ बच्चों को निःशुल्क में भी डांस सीखाते हैं।
वह 6 साल से बच्चों को डांस सीखा रहें हैं। उनका कहना है कि अब यही उनकी ज़िन्दगी है और इससे उनका घर भी अच्छा चलता है। इनके एकेडमी के बच्चे कई सारे कार्यक्रमों में भाग लेते हैं और उसे जीतते भी हैं।
ये भी देखें – गालियां सिर्फ माँ-बहनों की ही क्यों? बोलेंगे बुलवाएंगे शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’