खबर लहरिया खबरें दिन भर की आपका स्मार्टफोन रहेगा सुरक्षित, ऐसे करें इस्तेमाल | Technical Gupshup

आपका स्मार्टफोन रहेगा सुरक्षित, ऐसे करें इस्तेमाल | Technical Gupshup

आज के समय में स्मार्टफोन सभी के लिए बहुत ज़्यादा जरूरी हो गया है। हर किसी के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन के ज़रिये सिर्फ कॉलिंग और मैसेज ही नहीं भेजे जाते हैं बल्कि यह रोजमर्रा के सभी कार्यों में लोगों के लिए मददगार साबित होता है। जैसे बाहर से खाना ऑर्डर करना है, शॉपिंग करनी है, बैंकिंग लेन-देन करनी है, पैसे ट्रांसफर करना, मूवी टिकट बुक या अन्य कोई भी कार्य स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स की मदद से किये जा सकते हैं।

आज के समय में तो ऑनलाइन क्लासेज भी शुरू हो गई हैं तो बच्चों की पढ़ाई भी स्मार्टफोन के ज़रिये ही हो रही है। अब जब स्मार्टफोन इतना ज़्यादा जरूरी हो गया है तो इसकी सेफ्टी भी काफी ज़रूरी हो गई है। अधिकतर छोटे बच्चों से स्मार्टफोन को संभाल कर रखना चाहिए। हम आपको इन टिप्स के बारे में बता रहे हैं जो कि स्मार्टफोन को सुरक्षित रख सकते हैं।

 ये भी देखें – इंस्टाग्राम के 5 फीचर, जिसे जानना है ज़रूरी | Technical Gupshup

स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के तरीके

ओवर चार्ज न करें

कई लोगों को आदत होती है कि फोन की बैटरी पूरी खत्म नहीं हुई होती है और वह उसे बार-बार चार्ज करने लग जाते हैं। मगर ऐसा करना स्मार्टफोन की बैटरी के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इस प्रकार से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है और फट भी सकती है।

फोन अपडेट

स्मार्टफोन में अक्सर आपको सॉफ्टवेयर अपडेट से जुड़े मैसेज आते रहते हैं लेकिन उन नोटिफिकेशन की आप अनदेखी कर देते हैं क्योंकि अपडेट में लंबा समय लगता है और अपडेट करने में काफी सारा डाटा भी लग जाता है। लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट न करना गलती है। क्योंकि अपडेट में कंपनियां कई ऐसी चीजें देती हैं जो आपके लिए फायदेमंद है। सॉफ्टवेयर अपडेट न करने से आपके फोन की सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है। इसलिए कंपनी बार-बार अपडेट भेजर आपके फोन की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। इसलिए जब भी नया सॉफ्टवेयर अपडेट आए तो जल्दी से जल्दी अपना मोबाइल अपडेट करें।

ऐप डिलीट

आपने देखा होगा कि कुछ ऐप्स ऐसे होती हैं जो खरीदारी के समय ही आपके फोन पर पहले से डाउनलोड मिलती हैं। इनमें से कुछ पहले से इंस्टॉल की गई ऐप्स आप हटा सकते हैं. इससे आपके फोन में नये ऐप इंस्टाल करने के लिए जगह हो जाएगी। एंड्रॉइड सपोर्ट पेज द्वारा प्रदान की गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप किसी ऐसे ऐप को डिलीट करते हैं, जिसके लिए आप पेमेंट कर चुके हैं तो उसे बाद में दोबारा खरीदे बिना इंस्टॉल कर सकते हैं। आप अपने फोन के साथ आए सिस्टम ऐप्स को भी डिसेबल कर सकते हैं।

फ़ोन को लगातार आप ख़ाली करते रह सकते है तभी उसकी स्पेस पूरी ना भरे। और आपका फ़ोन हैंग ना हो, फोन को खाली करने की एक और ट्रिक जिसके बारें में हमने विस्तार से बताया है आप वहां से भी देख सकते हैं. और अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं।

तो कैसा लगा आपको यह एपिसोड कमेंट करके जरूर बताइयेगा। चलती हूँ फिर आउंगी एक नई टिप्स के साथ- टाटा बाय-बाय।

ये भी देखें – WhatsApp के वो 5 खास फीचर्स, जो बना देंगे चैटिंग को और भी मज़ेदार | Technical Gupshup

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke