रामपुर की ख़ासियत में से एक ख़ासियत हैं यहाँ का गजरा जो पूरे देश में फेमस है। लोग अपनी पत्नियों के लिए गजरा खरीदने के लिए यहाँ दूर-दूर से आते हैं। गजरे और फूलों की माला का केवल सौंदर्यता के लिए ही नहीं बल्कि और भी कई चीज़ों में इस्तेमाल होता है। जैसे कि मंदिरों में भगवान को माला चढ़ाया जाता है, मज़ारों में फूल डाला जाता है, शादियों में मंडप सजाया जाता है इत्यादि। गजरा घरों में खुशबू के लिए भी इस्तेमाल होता है। लोग अपनी जेबों में भी कुछ मला सुगंध के लिए रख लेते हैं।
ये भी देखें – लखीमपुर खीरी : ‘धरती का फूल’ के नाम से जानी जाती है ये अनोखी सब्ज़ी
वैसे तो माला और फूलों से काफ़ी खुशियां भी न्योछावर होती है। लोग रूठने- मानाने में भी इसका इस्तेमाल करते हैं। एक तरीके से देखा जाए तो यह प्यार का प्रतीक भी मना जाता है क्योंकि पति अपनी पत्नियों के लिए और बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गजरे और फूल लेकर जाते हैं।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’