गांव कालापहाड़ ब्लाकं जखौरा जिला ललितपुर इस गांव जिला पूर्ति अधिकारी को देने की लिये आये है इन लोगों का कहना है की हम लोगों को छः माह से परेशान कर रहा है कोटेदार और हम लोगों से फिगंल लगवा लेता है और राशन नहीं देता है और अगर किसीको देता है तो कम देता है और अगर कोई लोगों कहते है तो गाली गलौज करके भगा देता है और अगर कोई सिकायत करता है तो उसका राशन कार्ड काटवा देता है और फिर बिल्कुल नहीं देता है और यह लोग कही बार प्रधान जी से भी कर चुके हे पर कोई सुनवही नहीं हुई है और एक बार जिला पूर्ति अधिकारी की गाडी भी रोकी थी तो भी नहीं रोकी थी तो और भी जैसे कोटेदार बोलता है की जाहा जाना है तो चले जाओ और मेरी सिकायत करना है तो कर दो पर मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा तो हम लोगों को यह धमकी देता हैतो हम लोगों कहा जायेगे और हम सहरिया लोगों है हमारे पास कुछ नही है तो अगर सरकारी हम लोगों को राशन नहीं देगी तो हम लोगों अपने घर छोडकर बाहर को मजबूर हो जायेगी और अगर यहा रहेगे तो क्या करेगे और अपने बच्चों का पेट केसे पालेगे तो यहीहम इस लिये आये है की हम की जाच की जाये और हम लोगों को राशन दिया जाये