खबर लहरिया जिला प्रयागराज : टैंको की सफ़ाई न होने पर सड़कों पर फैला मलबा

प्रयागराज : टैंको की सफ़ाई न होने पर सड़कों पर फैला मलबा

प्रयागराज के ब्लॉक शंकरगढ़, डुंडा कॉलोनी, कनकनगर के लोगों का आरोप है कि यहाँ पर टैंक की सफाई न होने के कारण सड़कों पर मलबे फैल रहें हैं जिसकी वजह से यहाँ के लोगो को कई सारी बीमारी हो रही है। गंदगी और बदबू के चलते यहाँ के लोगों का बहुत बुरा हाल हो रखा है।

ये भी देखें – अंबेडकर नगर : जुलाई में भी नहीं हुई बारिश, सिंचाई को लेकर परेशान किसान

Prayagraj news, Debris spread on roads due to non-cleaning of tanks

                                       सफाई न होने से सड़कों पर फैला मलबा

लोगों का कहना है कि अगर इन्हें सरकार द्वारा कॉलोनी दी गयी है तो उसके लिए व्यवस्था भी तो होनी चाहिए। प्रशासन इन लोगों की बात सुनती नहीं है। अगर शिकायत करो तो कॉलोनी से निकलने की धमकी देते हैं। इससे अच्छा हाल इनका तो दूसरों के घर में किराये पर रहने में था। अभी तक यहाँ के लोग खुद से सफाई करके ही ज़िन्दगी बसर कर रहे हैं।

Prayagraj news, Debris spread on roads due to non-cleaning of tanks

खबर लहरिया ने जब ब्लॉक शंकरगढ़ के अध्यक्ष और ई.ओ से बात की तो उनसे पता चला की जब टैंक भर जाता है तब उन्हें जानकारी दी जाती है। डुंडा कॉलोनी वालों की तरफ से अब तक कोई अपील आयी ही नहीं आयी है, वरना वह लोग तुरंत टैंक साफ़ करवाते। उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि अब से वह खुद हर कॉलोनी का प्रशिक्षण करेंगे और जहाँ जो भी दुविधा है उसे हल करने की कोशिश करेंगे।

ये भी देखें – चित्रकूट : सौभाग्य योजना के बावजूद ग्रामीणों के घरों में है अंधेरा

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke