खबर लहरिया अम्बेडकर नगर अंबेडकर नगर : जुलाई में भी नहीं हुई बारिश, सिंचाई को लेकर परेशान किसान

अंबेडकर नगर : जुलाई में भी नहीं हुई बारिश, सिंचाई को लेकर परेशान किसान

बारिश न होने किसानों को जुताई और सिंचाई में परेशानी हो रही है। खबर लहरिया ने अपनी रिपोर्टिंग के दौरान देखा कि जिला अंबेडकर नगर के किसान बारिश न होने की वजह से निराश हैं। वहीं बढ़ती महंगाई ने तेल और ट्रैक्टर से होते सिंचाई के काम को भी महंगा कर दिया है। फसलों को अधिक पानी की ज़रुरत होती है जो की बारिश न होने से फसलों को पानी की पूर्ती नहीं हो पा रही है।

ये भी देखें – पन्ना : हल-बैल से किसानों ने शुरू की खेती की बुआई

Ambedkar Nagar news, no rain even in July, farmers worried about irrigation

किसानों की मानें तो जुलाई का आधा महीना निकल गया है लेकिन बारिश नहीं हुई। ऐसे में अगर किसान धान लगाता है तो वह उसकी उपज नहीं कर पायेगा। यहां तक की कई किसानों ने इस बार अपने खेतों को खाली छोड़ रखा है। ऐसे में किसान और उसके परिवार की जीविका पर सवाल खड़ा होने लगता है।

Ambedkar Nagar news, no rain even in July, farmers worried about irrigation

ये भी देखें – दुनिया के सबसे महंगे ‘मियाज़ाकि आम’ की खेती कर रहा एमपी का एक जोड़ा

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke