खबर लहरिया Blog प्रदूषण सिर्फ दिल्ली नहीं पूरे उत्तरी भारत की है समस्या सिर्फ दिल्ली-पंजाब ज़िम्मेदार नहीं – केजरीवाल ने कहा

प्रदूषण सिर्फ दिल्ली नहीं पूरे उत्तरी भारत की है समस्या सिर्फ दिल्ली-पंजाब ज़िम्मेदार नहीं – केजरीवाल ने कहा

दिल्ली में फैली ज़हरीली हवा को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अगले हफ्ते 10 नवंबर को याचिका पर सुनवाई की जायेगी जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की गयी है।

                                                                                 फोटो साभार – PTI

‘रोज़ अखबारों के अंदर केजरीवाल ने ये नहीं किया, केजरीवाल ने वो नहीं किया। अगर केजरीवाल को गाली देने से देश का प्रदूषण खत्म होता है तो दे लो’ – दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के साथ हुई संयुक्त प्रेसवर्ता में यह बात कही।

वीरवार, 3 नवंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे खतरनाक दर्ज़ किया गया। दिल्ली में ज़हरीली हवा से बना कोहरा छाया हुआ है। लोगों को सांस लेने में दिक्क्त आ रही है जिसे देखते हुए सीएम केजरीवाल ने आज प्रेसवर्ता रखी और प्रदूषण के कारणों पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें – पटाखों पर बैन के बावजूद राजधानी दिल्ली में “बहुत खराब” दर्ज़ हुआ AQI, जानें अन्य शहरों का हाल

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

दिल्ली में फैली ज़हरीली हवा को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अगले हफ्ते 10 नवंबर को याचिका पर सुनवाई की जायेगी जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की गयी है।

इसके साथ ही दिल्ली की प्रदूषित हवा को मद्देनज़र रखते हुए ट्विटर पर #KejriwalResign भी काफी ट्रेंड कर रहा है व कई लोगों द्वारा दम घोटती हवा का ज़िम्मेदार दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को ठहराया जा रहा है। लोगों द्वारा अन्य राज्यों की नदियों की तुलना दिल्ली की यमुना नदी से की जा रही है जिसमें ज़हरीला फ़ॉग तैरता हुआ देखा जा रहा है।

पूरा उत्तरी-भारत है प्रदूषण की जकड़ में

केजरीवाल ने कहा, “प्रदूषण के बढ़ने के कई सारे पहलू हैं। यह समस्या सिर्फ दिल्ली की नहीं है। यह पूरे (Northern India) उत्तरी भारत की समस्या है। पूरे उत्तरी भारत में दिल्ली, चरखी दादरी, रोहतक, भिवानी, गुड़गांव, जींद, नोएडा, बहादुरगढ़, मानेसर, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद व राजस्थान में भिवाड़ी इत्यादि इन जगहों में हवा “गंभीर श्रेणी/ severe category” में है जैसे दिल्ली में है।

 

प्रदूषण के लिए कई कारक ज़िम्मेदार – केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, प्रदूषित हवा के लिए सिर्फ दिल्ली-पंजाब ज़िम्मेदार नहीं है बल्कि इसके कई सारे कारण हैं। आगे कहा, केंद्र सरकार को सामने से आकर कदम उठाने की ज़रुरत है ताकि पूरे उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाया जा सके।

– यह समय किसी पर ऊँगली उठाने व राजनीति करने का नहीं है। इससे समाधान नहीं निकलता।

– पंजाब में पराली जल रही है इसके लिए किसान ज़िम्मेदार नहीं है। किसान को समाधान चाहिए। उन्हें समाधान मिल जाएगा, वह पराली जलाना बंद कर देंगे।

– पंजाब में अगर पराली जल रही है तो उसके लिए हम, हमारी सरकार ज़िम्मेदार है। अगले साल तक पराली जलाने की समस्या के समाधान को सुनिश्चित किया जाएगा – केजरीवाल ने कहा।

प्रदूषण के रोकथाम के लिए संयुक्त मीटिंग और गाइडलाइंस की ज़रुरत है।

प्रदूषण से राजनीति मत करो – भगवंत सिंह मान

पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने प्रदूषण को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रदूषण से राजनीति मत करो। प्रदूषण केवल दिल्ली और पंजाब में नहीं है, पूरे उत्तर भारत में है। किसान को गालियाँ मत दो। उस पर FIR मत करो। पंजाब और दिल्ली के लोग अपने स्तर पर सभी कदम उठा रहे हैं। केंद्र को आगे आकर सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर समाधान निकालना होगा।”

 

दिल्ली-पंजाब सरकार के अनुसार प्रदूषण की रोकथाम के लिए केंद्र को नेतृत्व लेने की ज़रुरत है। ऐसे में केंद्र का क्या फैसला आता है, वह देखना होगा।

ये भी देखें – लगातार बारिश की वजह से दो सालों बाद दिल्ली में रिकॉर्ड हुई सबसे शुद्व हवा

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke