प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कौशांबी जिले के मंझनपुर में और कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने अमेठी में की जनसभा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कौशांबी जिले के मंझनपुर में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे। वहीं कांग्रेस की प्रियंका गांधी भी जगदीशपुर के अमेठी में जनसभा के लिए पहुंची। दोनों ही पार्टियों ने अप्रत्यक्ष कटाक्ष करते हुए एक-दूसरे के कामों को गिनवाया।
यह भी बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टियों में कड़ी टक्कर है। पार्टियों द्वारा जनसभाएं की जा रही हैं और वह एक-दूसरे पर आरोप भी लगाती दिख रही हैं। आज यूपी में चौथे चरण की वोटिंग चल रही है।
ये भी देखें – UP Election 2022 Phase 4 : “बीजेपी ज़बरदस्ती अपने पक्ष में करा रही है मतदान”- सपा अध्यक्ष ने लगाया आरोप
पीएम मोदी की कौशांबी जनसभा
पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कौशांबी महाभारत, रामायण, पुराणों तक में प्रसिद्ध नगरी है, लेकिन घोर परिवारवादियों के राज में कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया गया। ये हमारी डबल इंजन की सरकार है, जो पूरी ईमानदारी से कौशांबी के विकास में जुटी है।”
कौशांबी महाभारत, रामायण, पुराणों तक में प्रसिद्ध नगरी है, लेकिन घोर परिवारवादियों के राज में कौशांबी को विकास के लिए तरसा दिया गया।
ये हमारी डबल इंजन की सरकार है, जो पूरी ईमानदारी से कौशांबी के विकास में जुटी है।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#मेरा_वोट_बीजेपी_को
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 23, 2022
पीएम ने विपक्ष पर कसा ताना
प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, “घोर परिवारवादी इसलिए बौखलाए हुए हैं कि अगर गरीब को घर मिल गया, बिजली, पानी और सड़क मिल गई तो उनके घर के चक्कर कौन लगाएगा”, इस कथन का इशारा तो साफ़ तौर पर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी सरकार पर दिख रहा है।
घोर परिवारवादी इसलिए बौखलाए हुए हैं कि अगर गरीब को घर मिल गया, बिजली, पानी और सड़क मिल गई तो उनके घर के चक्कर कौन लगाएगा: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#मेरा_वोट_बीजेपी_को#BJPwinningUP pic.twitter.com/Z3o3dODNCX
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 23, 2022
चौथे चरण के चुनाव को लेकर पीएम ने रखी बात
पीएम ने आगे कहा, “आज प्रदेश में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। यूपी की जनता भाजपा की जीत का चौका मारने के लिए आगे बढ़ रही है। जो लोग सोचते हैं यूपी के लोग बंट जाएंगे। उन्हें यूपी के लोग जवाब देने के लिए लंबी-लंबी कतार लगाकर खड़े हैं। साथियों कोई भी देश हो, प्रदेश हो यदि उसे आगे बढ़ना है तो लोगों को एकजुट होना ही होता है। भारत के तेज विकास के लिए, यूपी के तेज विकास के लिए हम सब को एकजुट होना जरूरी है।”
कोई भी देश हो, कोई भी प्रदेश हो, अगर उसे आगे बढ़ना है, तो लोगों को एकजुट होना ही होता है।
भारत और यूपी के तेज विकास के लिए हम सभी का एकजुट बने रहना, हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत जरूरी है।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#मेरा_वोट_बीजेपी_को#BJPwinningUP pic.twitter.com/r4T0KWFwy9
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 23, 2022
प्रियंका गांधी का अमेठी दौरा
प्रियंका गांधी ने जगदीशपुर जिले में अमेठी दौरे में जनसभा को संबोधन करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ये सरकार अपनी जिम्मेदारी भूल गई है। जब केंद्र में सरकार होती है, प्रदेश में सरकार होती है तो क्या कुछ नहीं हो सकता है।”
प्रदेश की जनता को जान-बूझकर गरीब रखा जा रहा है, इस सरकार की नीति यही है कि बड़ी-बड़ी बातें बोलेंगे, सुंदर-सुंदर विज्ञापन लगाएंगे, लेकिन सच्चाई यही है कि वो आपको गरीब गरीब और निर्भर रखना चाहते हैं।
प्रदेश की जनता को जान-बूझकर गरीब रखा जा रहा है, इस सरकार की नीति यही है कि बड़ी-बड़ी बातें बोलेंगे, सुंदर-सुंदर विज्ञापन लगाएंगे, लेकिन सच्चाई यही है कि वो आपको गरीब और निर्भर रखना चाहते हैं : श्रीमती @priyankagandhi#अमेठी_चाहे_कांग्रेस pic.twitter.com/1IRI94roBd
— Congress (@INCIndia) February 23, 2022
उत्तर प्रदेश में हम एक ऐसी सरकार लाना चाहते हैं, एक ऐसी राजनीति को उभारना चाहते हैं जो अमेठी के लोगों ने दशकों पहले देखी है। हम चाहते हैं। UP में फिर से एक ऐसी राजनीति उभरे, जिसमें नेता यह समझे कि आपके प्रति उनकी जिम्मेदारी है।
चुनाव आयोग ने भी पार्टियों को अब खुले तौर पर जनसभाएं और रैलियां करने की इज़ाज़त दे दी है। आज चौथे चरण के मतदान में भी यह देखा गया कि पार्टियां फ़र्ज़ी मतदान को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रही थी। यह भी बता दें कि इससे पहले 22 फरवरी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चित्रकूट जिले में और सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या जिले में जनसभा की थी।
ये भी देखें – अयोध्या में योगी आदित्यनाथ तो चित्रकूट में अखिलेश यादव ने जनता को खूब लुभाया | UP Polls 2022
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke