खबर लहरिया Blog UP Election 2022 Phase 4 : “बीजेपी ज़बरदस्ती अपने पक्ष में करा रही है मतदान”- सपा अध्यक्ष ने लगाया आरोप

UP Election 2022 Phase 4 : “बीजेपी ज़बरदस्ती अपने पक्ष में करा रही है मतदान”- सपा अध्यक्ष ने लगाया आरोप

सपा का कहना है कि पुरवा विधानसभा के एक बूथ के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहे हैं।

UP ELECTIONS 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : आज बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर चौथे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान शुरू होने के तीन घंटो में समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से गड़बड़ी की शिकायत की। कहा, बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाता पर दबाव बनाया जा रहा है। अभी तक सपा ने 70 से अधिक शिकायतें दर्ज कराई हैं। इसके अलावा पार्टी ने तर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ भी 7 शिकायतें दर्ज कराई हैं।

ये भी देखें – अयोध्या में योगी आदित्यनाथ तो चित्रकूट में अखिलेश यादव ने जनता को खूब लुभाया | UP Polls 2022

उन्नाव पीठासीन अधिकारी पर लगाया वोट दबाव का आरोप

सपा ने उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा के एक बूथ के पीठासीन अधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाया। सपा का कहना है कि पुरवा विधानसभा के एक बूथ के पीठासीन अधिकारी मतदाताओं पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी विधायक अनिल सिंह बीजेपी उम्मीदवार हैं जिसका मुकाबला समाजवादी पार्टी के उदयराज यादव से है।

प्रशासन कर रही बीजेपी की मदद – आरोप

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुये लिखा कि, “उन्नाव जिले की 167 पुरवा विधानसभा के बूथ नंबर 404 पर पीठासीन अधिकारी ने वृद्ध महिलाओं की आईडी ले ली है। बूथ नंबर 311 और 312 पर अधिकारी मतदाताओं से कमल को बटन दबाने को कह रहे हैं। बूथ नंबर 408 पर धीमी गति से मतदान हो रहा है। सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।

ये भी देखें- निषाद समुदाय आरक्षण: “सरकार अपने वादे से मुकरी, अब हम वोट देने से मुकरेंगे!” | UP Elections 2022

बीजेपी को वोट देने के लिए की जा रही ज़बरदस्ती

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने उन्नाव की मोहान विधानसभा सीट पर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का आरोप लगाते हुये भी ट्वीट किया। कहा कि, “उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 191 पर भाजपा के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया जा रहा है। कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।”

सपा ने हरगांव सीट पर फर्जी मतदान होने का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीतापुर जिले की हरगांव विधानसभा 147 में भाजपा विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। इसके अलावा हरदोई जिले की सवायजपुर 154 विधानसभा के बूथ नंबर 119,120, प्राइमरी कन्या विद्यालय पर फर्जी वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर, फर्जी वोटिंग बंद कराकर निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराएं।

सरोजनीनगर में फर्जी वोटिंग का आरोप

लखनऊ जिले की 170 सरोजनीनगर विधानसभा के बूथ नंबर 472 पर फर्जी वोटिंग की जा रही है मतदाताओं को कहा जा रहा है कि आपका वोट पहले ही पड़ गया। चुनाव आयोग संज्ञान लें और फर्जी वोटिंग पर रोक लगवाई जाए।

भाजपा के लोगों पर फर्जी वोटिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि सीतापुर की 152 सिधौली विधानसभा सीट के बूथ नंबर 185 पर भाजपा के लोग फर्जी वोटिंग करा रहे हैं, चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर फर्जी वोटिंग रुकवाने की अपील की है। उन्नाव की मोहान विधानसभा 164 के बूथ संख्या 185 पर पीठासीन अधिकारी लोगों को वापस भेज रहे हैं। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले।

ये भी देखें – UP Elections 2022 : पीएम मोदी कौशाम्बी दौरे पर तो वहीं प्रियंका गाँधी ने जगदीशपुर के अमेठी में की जनसभा

समाजवादी पार्टी का आरोप- मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा

सपा का आरोप है कि उन्नाव जिले में 164-मोहान विधानसभा सीट के बूथ संख्या-228 में जबरदस्ती समाजवादी पार्टी के एजेंट को बाहर कर दिया गया है। ब्लॉक प्रमुख वहां बैठी हैं, मतदाताओं को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है।

सपा प्रमुख ने सबसे मतदान की करी अपील

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, “जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें और नागरिकों के इस अधिकार का सम्मान करें!”

चुनाव में ज़बरदस्ती मतदान करवाना या अन्य पार्टी पर गड़बड़ी का आरोप लगाने का यह पहला मामला नहीं है बल्कि अमूमन हर चुनाव में यह देखा ही जाता है। शायद, आगे भी देखा जा सकता है पर चुनाव आयोग किस तरह से इस पर कार्यवाही करती है, वह महत्वपूर्ण है।

ये भी देखें – बाँदा: “लड़की हूँ लड़ सकती हूँ” के नारे से मिली चुनाव लड़ने की प्रेरणा-पवन देवी कोरी | UP Election 2022

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke