खबर लहरिया चुनाव विशेष चौथे चरण के मतदान की फील्ड से LIVE Update | UP Elections 2022

चौथे चरण के मतदान की फील्ड से LIVE Update | UP Elections 2022

हरदोई में कुल 29 लाख 14 हज़ार मतदाता हैं, और आज यहाँ 8 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहे हैं। हरदोई सिटी में 4 लाख से ऊपर मतदाता थे जिनमें से 2 लाख के ऊपर पुरुष और करीब डेढ़ लाख महिलाएं शामिल थीं। यहाँ पर पोलिंग बूथ पर सुबह 11 बजे तक लगभग 30 फीसदी मतदान हो चुका था। फिर 11 बजे के बाद पोलिंग बूथ एकदम खाली दिखने लग गए। मैं जिस बूथ पर अपना वोट डालने गई थी, वहां पर सबसे ख़ास बात यह दिखाई दी कि पुरुष से ज़्यादा महिलाएं वोट डालने के लिए आगे आ रही थीं। इसके साथ ही हरदोई सदर के हरदेव गंज पोलिंग बूथ पर कुछ युवा ऐसे भी थे जो सुबह से जद्दोजहद कर रहे थे अपनी पर्ची खोजने के लिए, उनके पास वोटर आईडी थे, और पहले भी वो वोट दाल चुके हैं लेकिन इस बार लिस्ट से उनका नाम गायब था। दोपहर 3 बजे तक हरदोई सदर में मात्र 46 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

ये भी देखें – UP Elections 2022 : पीएम मोदी कौशाम्बी दौरे पर तो वहीं प्रियंका गाँधी ने जगदीशपुर के अमेठी में की जनसभा

अगर मैं चुनावी माहौल की बात करूँ तो ज़िले के नितिन अग्रवाल जो कि विधानसभा के डिप्टी स्पीकर भी हैं वो एक जानें-मानें नाम हैं जो समाजवादी पार्टी के निर्वाचित सदस्य भी थे, लेकिन कुछ हफ़्ते पहले वो समाजवादी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए और उन्हें बीजेपी से ही टिकट भी दिया गया। जिसके बाद से जनपद के सपा समर्थक काफी कशमकश में थे कि वो अब किसे वोट दें। हरदोई में पिछले कई सालों से सपा का ही बोलबाला रहा है, लेकिन क्यूंकि इस बार पार्टियों में चेहरे बदले हैं तो हो सकता है कि यहाँ पर राजनीति अब नया मोड़ ले।

बांदा के नरैनी, बबेरू और फतेपुर का पूरा अपडेट वीडियो में देखें।

ये भी देखें – UP Election 2022 Phase 4 : “बीजेपी ज़बरदस्ती अपने पक्ष में करा रही है मतदान”- सपा अध्यक्ष ने लगाया आरोप

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke