खबर लहरिया National देश में चल रही हिंसा के बीच पीएम मोदी की विदेश यात्रा : राजनीति, रस, राय

देश में चल रही हिंसा के बीच पीएम मोदी की विदेश यात्रा : राजनीति, रस, राय

नमस्कार, मैं मीरा देवी, खबर लहरिया की प्रबन्ध सम्पादक, अपने शो ‘राजनीति रस राय ‘ में आपका बहुत बहुत स्वागत करती हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका यात्रा में थे तब उनका बहुत ही स्वागत सत्कार गाना बजाना किया गया। मीडिया और सोशल मीडिया में खूब उनको दिखाया गया लेकिन मीडिया ने यह क्यों नहीं दिखाया जो वहां पर उनको विरोध का सामना करना पड़ा। मोदी जी.. पड़ गई न दिल में ठंडक, करवा ली न छीछालेदर। हो गई न बदनामी, एक झूठ को बार-बार बोल कर भी सत्य साबित नहीं कर पाए। सही न होई पाई अब, बड़े आये विश्व गुरु का ख्वाब देखावैं वाले। अबै तक रहै कि आपन देश के चींटी भर लोग तुम्है जुमलेबाज, चौकीदार चोर, फेकू, परिधानमंत्री कहत रहैं। चाहे आप जेतना उनके ऊपर देशद्रोही का मुकदमा लगाए होव या फेर धमकाए होव पै ऊंईं बाज नहीं आए सच देखावैं से लेकिन अब का करिहा… तुम्हैं विदेश मा या यूं कह लीजिए दोस्त देश में प्राइम मिनिस्टर आफ इंडिया की जगह क्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया का दर्जा दे दिया गया।

ये भी देखें- Manipur Violence : मणिपुर में चल रही जातीय हिंसा को लेकर 10 पार्टियों ने पीएम को लिखा पत्र

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा जिनको आप दोस्त बताते हैं उन्होंने तक आपके ऊपर सवाल खड़े कर दिये। विदेश की जनता, वहां के एक्टीविस्टों ने विरोध कर दिया। आपसे सवालों की झड़ी लगा दी। मीडिया ने जातिगत और धार्मिक भेदभाव पर सवाल किया। आप अपने को बचाते, झुपते झुपाते किसी तरह अपने देश की धरती पा गए होंगे। शुक्र है यह सब विदेश में हो रहा था। कहीं देश के अंदर होता तो न जाने कितने लोग अब तक सलाखों के पीछे होते। यही नहीं आपके चहेते लोगों के घर में घुस जाते, उपद्रव खड़ा कर देते। उनकी आत्मा आहत हो जाती। आपके पक्ष में एक भीड़ खड़ी हो जाती है।
आपकी अपनी मीडिया जिसको अब गोदी मीडिया कहा जाता है और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कितनी शिद्दत से करना है आपसे अच्छा कोई नहीं जानता। सबको पांच पांच रुपल्ली का नोट पकड़ा कर उनको काम में लगा दिया गया। वह मोदी जी की वाहवाही परोसने में रात दिन एक कार दिया। लेकिन यह विरोध की आग अमेरिका से अपने देश तक फैल गई। इसीलिए आपको ये चींटी भर लोग यही सलाह देते हैं कि घर की स्थिति को देखते हुए काम किया करिए। अपने घर से लेकर देश की स्थिति को ए-वन रख पाएंगे।

ये भी देखें- पीएम विदेशी यात्रा पर कर रहे लोकतंत्र की वाह वाही! पर देश में हो रही हिंसा पर है चुप्पी 

विपक्ष का तमाशा तो देखो। महागठबंधन बनावैं के तैयारी शुरू कर दिए। जब प्रधानमंत्री विदेश घूम रहे हैं तब 23 जून को विपक्ष की करीब पन्द्रह पार्टियों ने मिलकर बिहार के पटना में मीटिंग की। यही नहीं यह इसतरह की मीटिंगें लगातार करने का ऐलान कर दिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी नेता केजरीवाल वाला, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद यादव समेत दिग्गज नेताओं ने इस मीटिंग में भाग लिया। एक जोर में बीजेपी को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। इस मीटिंग में लालू प्रसाद यादव की एक बात कि मैं ठीक हूं अब बीजेपी को ठीक करना है। बहुत वायरल है। पर कोई नहीं देर आये दुरुस्त आए। अब भी समय है लगा लो जोर। इस मीटिंग का बीजेपी नेताओं ने खूब मजाक उड़ाया।

अब भला इन नेताओं की मति क्यों मारी गई है कि यह सब नौटंकी जनता देख रही है। पहले भी इस तरह के गठबंधन और महागठबंधन बने हैं लेकिन उसका फायदा क्या हुआ है? एक बार बीजेपी गरीब वोटर को 10 किलो चावल गेहूं देने का ऐलान भर कर दे, बस आपके महागठबंधन धरे के धरे रह जाएंगे तो और दिमाग लगाओ बीजेपी का गढ़ तोड़ने के लिए। आज के लिए बस इतना ही, फिर मिलूंगी किसी नये मुद्दे के साथ, तब तक सबको नमस्कार। सुनते रहिए और देखते रहिए सिर्फ खबर लहरिया पर ग्रामीण भारत की बुलंद होती आवाजों को……

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke