खबर लहरिया Blog Petrol Diesel Prices: देशभर में पेट्रोल/डीजल के दाम हुए 2 रूपये सस्ते

Petrol Diesel Prices: देशभर में पेट्रोल/डीजल के दाम हुए 2 रूपये सस्ते

देशभर में पेट्रोल डीजल का दाम अलग-अलग है। उसी आधार पर उन कीमतों में 2 रूपये कम होंगें।

: Petrol/Diesel prices become cheaper by Rs 2 across the country.

                                                                                                                     फोटो – सोशल मीडिया

देशभर में पेट्रोल/डीजल के दाम 2 रूपये सस्ते हो गए हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार 14 मार्च को घोषणा इसकी घोषणा की। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह घोषणा की गई। पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा ने कहा कि, ‘‘पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने सूचित किया है कि उन्होंने देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया है। नई कीमतें 15 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी।

देशभर में पेट्रोल डीजल का दाम अलग-अलग है। उसी आधार पर उन कीमतों में 2 रूपये कम होंगें।

ये भी देखें – Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने दूसरी सूची की ज़ारी, चित्रकूट-बांदा से आरके सिंह पटेल पर फिर जताया भरोसा

पेट्रोल/डीजल की कीमत

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर है जबकि पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर था। वहीं डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है जोकि पहले 89.62 रुपये प्रति लीटर था। आज मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये, डीजल 92.15 रुपये,
कोलकाता में 103.94 रुपये, डीजल 90.76 रुपये
चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.34 रुपये

पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा, “पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और डीजल से चलने वाले 5.8 मिलियन से अधिक भारी माल वाहनों, 60 मिलियन कारों और 270 मिलियन दोपहिया वाहनों की परिचालन लागत कम हो जाएगी।”

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke