जिला चित्रकूट ब्लॉक पहाड़ी गांव बक्टा बुजुर्ग लगभग में दस लोगो ने जिलाधिकारी शेषमणि पांडये को ज्ञापन सौंपा उन सभी लोगो का आरोप है कि जिन किसानो को खेतो का पैसा मिला था सरकार के तरफ से सभी लोगो ने किसानों ने अलग-अलग बैंक में पैसा रखा था मगर गाँव के ही एक व्यक्ति महेंद्र सिंह ने इलाहबाद कर्मचारी का सेवा केंद्र खोला था तो लोगों का अंगूठा लगवा कर सभी का पैसा अपने बैंक के खाते में ट्रांसफर कर लिया
लोगो के अनुसार बताया जा रहा है कि लगभग एक करोड़ रूपये थे लोगो के इतने मेहनत का पैसा और महेंद्र ने किया घोटाला सभी लोग कलेक्टर में एक महीने से चक्कर काट रहे है इस समस्या को लेकर लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है तो उसी को लेकर 5 दिसंबर 2019 को जिलाधिकारी शेषमणि पांडये के पास आये है
मजदुर किसान लोग है इन्हे क्या पता जैसे की डिफेन्स कॉरिडोर जो है पहाड़ी में जो बन रहा है उसमे लोगों का खेतो का पैसा आया था तो लोगो ने सोचा की कुछ पैसा का काम कर लेंगे क्यूंकि जमीन तो चली गई है अब खेती तो होगी नहीं क्यूंकि भूखे तो नहीं रहेंगे फिर इसका क्या हुआ पढ़े लिखे तो है नहीं है इन्होने जा कर अंगूठा लगाया वहा उसके बाद बताया की इस खाते में ट्रांसफर ट्रांसफर कर दीजिये तो इस संबध में डीएम से बताएं कि हमारा इतना पैसा गया अभी तक कुछ कार्रवाई नहीं
ललितपुर: पार्क में फर्ज़ी पट्टे नापने को लेकर लोगों ने दिया ज्ञापनजब डीएम साहब से मिले तो डीएम बोले कि उसने जांच चल रही है हकीकत ऐसा घोटाला हुआ है आपका पैसा मिल जाएगा इसकी जांच चल रही है महेंद्र सिंह पैसा लेकर भाग गया था उसके बारे में जांच चल रही है जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी और दोषी को जेल भेज दिया गया है हम अपने पराए का डोर वाला पैसा तो हर किसानों के खाते में भेजे थे मेरे बीच में ऐसे हुआ है हम उसमें आगे कार्रवाई करेंगे