खबर लहरिया टीकमगढ़ कीचड़ भरी सड़क से हर रोज निकलते हैं लोग

कीचड़ भरी सड़क से हर रोज निकलते हैं लोग

टीकमगढ़ जिले के ग्राम पंचायत आनंदपुरा मोहल्ला चकरा की रहने वाली राधा ने बताया है कि, ‘जब से हम यहां पर आए हैं तभी से हम तो इस सड़क की ऐसी स्थिति देख रहे हैं। यहां से पूरा गांव निकलता है। बरसात का मौसम लगते ही यह रास्ता कीचड़ से दलदल भर जाता है। हम लोगों ने इसकी मांग को लेकर के गांव के सरपंच से लेकर कलेक्टर तक दरखास दे चुके हैं। लेकिन हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम लोग यही चाहते हैं कि हमारे गांव का रास्ता बनाया जाए।’

ग्राम पंचायत अनंदपुरा मुहल्ला चकरा के जगत सिंह घोष और घंसू बताते हैं कि उनके चकरा मुहल्लावासियों को बहुत समस्या है क्योंकि सारे लोग यहीं से गुजरते हैं और सभी जगह वह लोग मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। जब चुनाव का समय आता है तब सभी लोग आते हैं आश्वासन दे जाते हैं कि आपके यहां की सड़क जल्दी से जल्दी बनाई जाएगी।। लेकिन फिर कोई नहीं सुनने आता है।

उन्होंने बताया है कि यह गांव तो टीकमगढ़ शहर में है फिर भी इस तरह से कीचड़ से वह लोग निकलते हैं। जो गांव टीकमगढ़ से कई किलोमीटर दूरी पर है। वह कहते हैं कि यहां शहर में होने के बावजूद भी इस तरह की गंदगी है और ना ही सीसी बनी हुई है जिससे वह लोग बहुत परेशान रहते हैं। अगर हम लोगों की गांव की सड़क नहीं बनेगी तो वह लोग जाम करेंगे और आगे भी जाएंगे। वह यही चाहते हैं कि उनके गांव का सड़क बनवाई जाए।

इस मामले में टीकमगढ़ जिले के एसडीएम सौरव मिश्रा ने बताया है कि, ‘हमारे संज्ञान में यह मामला नहीं है और आपके द्वारा बताया गया है। सीईओ से बात करके जिस योजना के अंतर्गत होगा फिर सड़क का निर्माण कराया जाएगा।’

ये  भी देखें :

बनने के छह महीने बाद ही धँस गई सड़क