खबर लहरिया KL लाइव LIVE बांदा: नरैनी के शुक्लान थोक में रास्ता बंद होने से परेशान लोग

LIVE बांदा: नरैनी के शुक्लान थोक में रास्ता बंद होने से परेशान लोग

जिला बांदा, कस्बा नरैनी के मोहल्ला शुक्लन थोक| यहां के लोगों का आरोप है कि लगभग सौ वर्षों से उनके निकालने के लिए यह रास्ता बनी हुई थी| जिसमें बरसात के समय नगर पंचायत द्वारा मोरम गिट्टी भी डलवाई जाती थी| जब निकालने के लिए दिक्कत होती थी और पत्थर भी गड़े हुए हैं.लेकिन उस रास्ते को अब 4 दिन पहले नरैनी के ही रहने वाले नाथूराम मिश्रा द्वारा दिवाल चलवा कर बंद करा दिया गया है|

जिससे उनको निकलने और हार खेत जाने में काफी दिखते हो रही हैं| इस मामले की शिकायत भी उन्होंने नरैनी एसडीएम से की है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है| उनका यह भी कहना है कि जिस दिन से रास्ते में दीवाल चल गई तो पानी का भराव हो जाता है लोगों के घरों में पानी भर जाता है. जिससे काफी दिक्खते हो रही हैं| अगर उनकी यहां सुनवाई नहीं होगी तो वह कोर्ट तक जाएंगे|

इसे भी पढ़े : गड्डा मुक्त सड़को का सबसे ज़्यादा असर ग्रामीण स्तर पर देखिये

लेकिन उनको रास्ता चाहिए ही चाहिए. क्योंकि यह रास्ता पहले से बनी हुई थी अगर उनकी जमीन रास्ते में पढ़ रही थी तो जब रास्ता बनी हुई थी तब उन लोगों को रोक लगानी चाहिए थी पर तब उन्होंने ऐसा नहीं किया आज कह रहे हैं कि हमारी भुमिधरी है| इस मामले को लेकर नाथूराम मिश्रा का कहना है कि वे उनकी भूमिधरी जमीन है |

जिसके उनके पास कागज भी हैं लेकिन लोगों के रास्ता बना देने के कारण वह अपने खेत की जुताई बुराई नहीं कर पाते और उनका खेत बर्बाद हो रहा है| अगर लोगों को लगता है कि यह रास्ता है, तो दिखवा ले अगर नक्शे में कहीं पर भी रास्ता दर्ज हो तो हम खुद में छोड़ देंगे |

इसे भी पढ़े : बाँदा- खेसारी और काजल की भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की सूटिंग का सफ़र