खबर लहरिया क्राइम चित्रकूट- दावे महज़ कागज़ी, असलियत में लोग पुल बिना परेशान हैं

चित्रकूट- दावे महज़ कागज़ी, असलियत में लोग पुल बिना परेशान हैं

जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव छिवलहा मजरा मंगल का पुरवा यहां 50 साल से गांव बसा हुआ है यहां अभी तक का पुल नहीं बना है लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है दो पुल हैl मऊ जाने के लिए घूम के जाना होता है तो दोनों पुल भरे होते हैंl दो-तीन दिन पानी भरा रहता हैl लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती हैl हाईवे सड़क के तरफ से घूम के जाना पड़ता है तो यह 10 किलोमीटर हो जाता है यदि पुल के तरफ से जाना होता है तो यह 5 किलोमीटर जाना होता है चुनाव के समय लोग वादा कर जाते हैं |

यहां के पुल बन जाएगा पर अभी तक का यहां का पुल नहीं बना है लोगों का कहना हैl चुनाव के समय सिर्फ आश्वासन दे जाते हैंl हां बन जाएगा यह पुल और सड़क दोनों नहीं बना है यदि कोई मारीज होते है तो ले जाने में इस तरह से समास्या होती है कि नहीं जा पाते हैंl कभी कभी इस तरह से गांव में ही घटना हो जाती हैl इसी तरह डिलीवरी वाली महिला को बहुत दिक्कत होती हैंl 1 किलोमीटर पैदल चला ले जाते हैं तब वह निकल पाती हैं |

इस तरह की स्थितियां हैं यह पुल बन जाए तो हम लोगों को आने जाने में आसान हो जाए कई बार लिखित या मौखिक कहां गया हैl पर कोई अधिकारी अभी तक नहीं ध्यान दिए यहा की आवादी लगभग पांच सौ होगी इस साल तो स्कूल नही खुल रही है नही तो बच्चे स्कूल नही जा पाते रहे हैl जब नदी बाढ आती है तीन या चार दिन पानी कम नही होता है विधायक जी से भी बोला गया पर अभी तक कुछ नही हुआ है l मऊ मानिकपुर विधायक अनन्द शुक्ला का कहना है की ये बात मेरे संज्ञान मे इस पचल को जल्द से बनवाया जायेगा |