उत्तर प्रदेश जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी गांव खिरिया लटकनजु यहां पर आज भी कम से कम 50 परसेंट लोग ऐसे हैं जिनको आवास नहीं मिल रहे हैं कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा हैक्यों आवास का हुआ सत्यानाश
जैसे घर नहीं है तो टीन डाले हुए हैं तो जैसे गर्मी आ रही है तू टीन तपते हैं तो उन्हें गर्मी भी लगती हैं और मेहमान आ जाते हैं तो बहुत साकरोदा होती है एक कच्चे घर में दो-दो परिवार रह रहे हैं आधे आधे घर में इन लोगों का कहना है कि हम लोग प्रधान से कहते हैं और कई पंच वैसे इसे कहते चले आ रहे हैं पर आज तक किसी ने हमारी सुनाई नहीं कि बस हम लोगों को आश्वासन दे देते हैं कि हम घर बनवा देंगे आवास बनवा देंगे पर नहीं बनवाते अब हम लोग द्वारा जाते हैं तो सुनते तक नहीं घर बनाने के लिए हम लोगों के पास इतना पैसा नहीं है मजदूरी करते हैं मजदूरी में क्या होता है बच्चों का गुजारा नहीं चलता घर कहां से बनाएं खेतीकिसानी है नहीं कि उसमें थोड़ी बहुत राहत मिलेगी जब कोई शादी विवाह होता है तो हम लोग पन्नी का घर बना देते हैं उसी में मेहमान रहते हैं हम लोग यह चाहते हैं कि जैसे सरकार अगर मदद दे रही है तो हम लोगों को मिलना चाहिए क्योंकि गरीब लोगों के लिए आ रहे हैं और गरीब की जगह अमीर लोगों के बनाए जा रहे हैं जिसके पास सब कुछ है हम लोग ऐसे कि ऐसे ही बैठे हैं हम लोग तो एक उम्मीद करते हैं कि सरकार कम से कम एक आवास बनवा दे जिससे हम लोग मजदूरी करने जाते हैं तो अपने घर में आकर बैठ तो सकते है सुनील कुमार पद खंड विकास अधिकारी का कहना है कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है शिकायत आने पर पूरी तरह से कार्रवाई की जाएगी अगर पात्र में आते हैं तो ऐसा नहीं है कि हम लोगों के पास कोई भी शिकायत आए और उस पर कार्रवाई ना की जाए शिकायत आने पर पूरी तरह से कार्रवाई की जाएगी हमें इससे पहले पता नहीं था आपके द्वारा पता चला है हम इसकी जांच करवाएंगे और कार्रवाई की जाएगी