खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर : 5 सालों से हो रही सड़क की मांग, दोबारा दिया ज्ञापन

ललितपुर : 5 सालों से हो रही सड़क की मांग, दोबारा दिया ज्ञापन

जिला ललितपुर ब्लॉक जखौरा गांव कालापहाड़ के लोग गांव में सड़क की मांग कर रहे हैं। गांव में तकरीबन 15 से 20 परिवार रहते हैं। उपयुक्त सड़क न होने की वजह से निकलने में दिक्कत होती है। लोग 4-5 सालों से सड़क की माँग करते हुए तहसील, ब्लॉक और कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। डीएम को भी दरख्वास्त दी। हर बार आश्वासन मिलता है कि हो जायेगा पर कुछ नहीं होता।

रास्ता ना होने के कारण वह लोग पशुओं ( बकरी,गाय) का पालन-पोषण नहीं कर पा रहे हैं। सब जगह तारबंदी है। तारों से निकलते हैं तो पैर छिल और कट जाते हैं। साड़ी फट जाती है। बच्चे भी तार वाली जगह से ही स्कूल जाने के लिए निकलते हैं। तारों से चिपक जाते हैं तो खून भी निकल आता है।

प्रधान ने कहा था कि अगर वह जीत जाएंगे तो सीसी रोड बनवाएंगे, रास्ता दिया जाएगा पर कुछ नहीं हुआ। जब बरसात होती है तो उन्हें दूसरों के खेतों से निकलना पड़ता है। लोग गाली-गलौच करते हैं और लाठी-डंडा लेकर मारने को दौड़ते हैं। ग्रामीणों ने कहा, वह लोग सहरिया आदिवासी और अहिरवार जाति के लोग हैं। वह कहाँ जाएं, कहाँ शिकायत करें।

ये भी देखें – वाराणसी: खबर लहरिया की खबर का असर, बन गई सड़क, बिना ब्रेक दौड़ रही गाड़ियाँ

लोग कहते हैं कि पैसे लगाकर बार-बार ललितपुर जाते हैं। इतने पैसे भी नहीं है फिर भी किसी तरह जुटाकर जाते हैं। वह लोग मांग करते-करते थक गए हैं। हर बार बस आश्वासन मिल जाता है।

ग्रामीणों ने कहा, “अगर हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो हम लोग अपने घरों में ही बैठे-बैठे मर जाएंगे और क्या करेंगे। इससे तो और आगे हम लोगों के लिए कोई रास्ता नहीं है। अगर नहीं होगा तो धरना प्रदर्शन भी कर सकते हैं। इसके अलावा क्या कर सकते हैं। हम लोग गरीब लोग हैं। अनपढ़ लोग हैं। पढ़े-लिखे नहीं हैं। कुछ जानते नहीं हैं तो हम लोग आगे क्या शिकायत कर सकते हैं। हम कहां जाएं, किससे कहें, किससे शिकायत करें हम तो बहुत परेशान हो चुके हैं।”

खबर लहरिया ने मामले को लेकर एसडीएम मोहम्मद खान से बात की। उनका कहना था कि इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी किया जायेगा।

ये भी देखें – बाँदा : पाइपलाइन टूटने से सड़क पर हुआ जलभराव

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)