भारत में स्वच्छ भारत मिशन योजना और बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के माध्यम से स्वच्छता के मुद्दे को गांवों और शहरों के स्तर पर सुधारने का उद्देश्य है। बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना क्या है? बिहार राज्य सरकार ने शौच मुक्त अभियान को शुरू करते हुए बिहार शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना 2023 का शुभारंभ किया है जिसके अंतर्गत राज्य के प्रत्येक लाभार्थी परिवार को शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 की वित्तीय सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना की शुरुआत 27 सितंबर 2016 को किया गया था।
ये भी देखें – लखीमपुर खीरी: गांव में हर जगह दिखेगा धान के पैरा से बना गूंगा | गांव की खासियत
इस योजना के द्वारा बिहार राज्य के प्रत्येक घर में बिना किसी भेदभाव के खुले में शौच करने पर रोक लगाई जाएगी और साथ ही बिहार को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की पहल करते हुए प्रत्येक घर में अपना खुद का एक शौचालय बनवाया जाएगा। पटना जिले के नौबतपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गोपालपुर गांव में शौचालय निर्माण की योजना के तहत गांव के गरीब परिवारों से बातचीत करने पर पता चला कि यहां पर शौचालय की सुविधा नहीं है। गाँव में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है और लोग खुले मैदानों में शौच करने के लिए मजबूर हैं।
गांव के सरपंच ने बताया कि वे शौचालय निर्माण के लिए जमीन का निर्धारण कर चुके हैं, लेकिन यह योजना अभी तक लागू नहीं हुई है और लोग इस योजना के लाभार्थी नहीं हो पाए हैं। गांव के लोग गरीब होने के कारण खुद से शौचालय बनाने में सक्षम नहीं हैं।
ये भी देखें – बिहार : गांव के 25 बच्चों के लिए सरकारी सुविधा की कमी
इस मुद्दे को ध्यान में रखते हुए नौबतपुर प्रखंड अधिकारी वीडियो सर रोहित दीक्षित ने कहा है कि शौचालय निर्माण के लिए जमीन का निर्धारण किया गया है और जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने सामुदायिक शौचालय की योजना के तहत भी कदम उठाया है और इसे भी सक्षम बनाने के लिए कदम उठाएंगे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’