पटना के शहरी क्षेत्र में एक अप्रैल से डीजल वाले ऑटो का परिचालन रोक दिया गया है। 1 अप्रैल से शहर में पूरी तरह से सीएनजी ऑटो के परिचालन से डीजल वाले ऑटो अब बेकार हो चुके हैं। ऑटो चालक लगातार इस नियम के खिलाफ अपनी आवाज़ उठा रहे हैं।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : एएनएम पर डिलीवरी में लापरवाही का आरोप
पटना के ऑटो चालकों का कहना है कि उन्हें कम से कम 3 महीने का समय चाहिए डीज़ल से CNG में परिवर्तित होने के लिए। ये लोग काफी समय से इस चीज़ की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही ऑटो चालकों ने बताया कि CNG पम्पों पर ऑटो की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं जिसके कारण समय भी काफी ख़राब होता है।
इसके साथ ही CNG का किराया भी डीज़ल से ज़्यादा है जिसके कारण इन लोगों को घर खर्च निकाल पाने में भी दिक्कत हो रही है।
ये भी देखें – राशन कार्ड सरेंडर: अफवाह या सरकारी नियम? राजनीति रस राय
ऑटो चालक संघ के महा सचिव राजकुमार झा ने ऑफ़ कैमरा बताया कि वो ऑटो चालकों को डीज़ल से CNG ऑटो के इस परिवर्तनकाल में थोड़ा और समय दिलाने के लिए लगातार मांग कर रहे हैं।
ये भी देखें –