खबर लहरिया जवानी दीवानी पन्ना: मेले में लोगों को आकर्षित कर रही अजयपाल किले की अद्भुत कलाकारी

पन्ना: मेले में लोगों को आकर्षित कर रही अजयपाल किले की अद्भुत कलाकारी

पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील में पर्यटक स्थल अजयपाल किले यहां पर 15 तारीख से मेला लगा हुआ है जिसमें बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं घूमने के लिए और यही पहाड़ पर चढ़कर खाने-पीने का सभी सामान लाते हैं और अपने हाथ से खाना बनाकर यही सब लोग खाना खाते हैं और इसके बाद सभी लोग घूमने जाते हैं

महाराजा छत्रसाल की नगरी पन्ना जिले का नाम तो हर किसी ने सुना होगा लेकिन क्या वहां पर बने किले के बारे में सुना है? नहीं, तो चलिए आज हम ऐसे ही एक अनजान ख़ज़ाने की ओर चलते हैं जिसे अजयपाल किले के नाम से जाना जाता है, जो प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजुराहो से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है

अजयगढ़ का किला एक रहस्मयी दुनिया की तरह है, ऐसा आकर्षक परिदृश्य जो पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में मजबूर कर देता है। खासकर उन्हें जिन्हें जिनको ऐसे एडवेंचर पसंद हों और अपने देश के ऐतिहासिक धरोहरों के प्रेमी हो, उनके लिए ये जगह सोने पे सुहागा है ।

यहां पर राजा के पुराने महल जैसे रंग महल भूते स्वर आज मौसम खराब होने की वजह से सभी लोग परेशान है लेकिन फिर भी काफी भीड़ है लोग आनंद ले रहे हैं आप ही देख सकते हैं किस प्रकार लोग दूर से आए हैं और खाना बना रहे हैं हजारों की संख्या में भी जमा है यह मेला 14 जनवरी से शुरू होता है और 20 जनवरी तक लगा रहता है
आइये करते है पन्ना के अजयपाल किले की सैर | Incredible India
इस अजयपाल किले के  मेले में देश विदेश के लोग आते हैं मेला देखने मेला में छोटे से लगाकर बड़ी दुकान लगी हुई होती है बाहर से झूले आते है और दुकानें भी बाहर की होती है और लोकल वाली दुकानों भी लगाई जाती है मेला में दुकान लगाने के लिए 15 दिन पहले से दुकानों के लगाने के लिए जगह बुक हो जाती है और सभी लोग खूब मनोरंजन करते हैं क्यो की वर्ष में यही एक मौका मिलता है लोगों को घूमने का अजयपाल किले में बनी अद्भुत कलाकारी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है यही वजह है की यहाँ लोग काफी संख्या में घुमने आते हैं