खबर लहरिया Blog पन्ना: खेल के एक मात्र मैदान में अतिक्रमणकारियों का कब्जा

पन्ना: खेल के एक मात्र मैदान में अतिक्रमणकारियों का कब्जा

नगर की इस छोटी फील्ड में दर्जनों ट्रक खड़े रहते हैं जिससे पूरी फील्ड खराब हो गई है। ऐसे में आसपास के युवाओं को खेलने में भी दिक्कतों का सामन करना पड़ रहा है।

एमपी के पन्ना ज़िले के ब्लॉक अजयगढ़ के एक मात्र खेल के मैदान में पिछले कुछ दिनों से भारी वाहनों के मालिकों द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है। अब नगर की इस छोटी फील्ड में दर्जनों ट्रक खड़े रहते हैं जिससे पूरी फील्ड खराब हो गई है। ऐसे में आसपास के युवाओं को खेलने में भी दिक्कतों का सामन करना पड़ रहा है। इन युवाओं की मानें तो अजयगढ़ में अधिकारियों के द्वारा इसके विरुद्ध कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया जा रहा है और न ही यहाँ बने एकलौते खेल मैदान को सुरक्षित रखने के लिए कोई काम हो रहा है। इन हालातों में ब्लॉक के ज़्यादातर खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों में नाराजगी भी साफ़ देखने को मिल रही है।

ज्ञापन देने के बावजूद नहीं हुई कोई सुनवाई-

क्रिकेट के खिलाड़ी राजा जी बुंदेला ने हमें बताया कि खेल के मैदान की बाउंड्री को लेकर एवं अतिक्रमण को लेकर कुछ दिनों पहले युवा खिलाड़ियों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह को एक ज्ञापन भी दिया गया था, लेकिन अभी तक उसपर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने हमें यह भी बताया कि रात होते ही पूरे मैदान में शराबियों का जमावड़ा लग जाता है और कई बार मैदान में पड़ी टूटी-फूटी शराब की बोतलों से कई खिलाड़ी घायल भी हुए हैं।

खेल महोत्सव के दौरान देखने लायक होती थी फील्ड की रौनक-

बता दें कि यह छोटी सी फील्ड अजयगढ़ तहसील में बने बस स्टैंड के पास जेतस्तंभ के सामने स्थित है। यहाँ शाम में आसपास के बच्चे भी खेलने आते थे। अब से कुछ साल पहले तक इस फील्ड की साफ़-सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं गया था लेकिन कुछ महीनों पहले यहाँ हुए बच्चों के खेल महोत्सव के बाद से कई युवा यहाँ आने लगे थे। 2021 की शुरुआत में हुए इस महोत्सव में बच्चों से लेकर बड़े खिलाड़ी भी प्रतियोगिताओं में भाग लेने यहाँ आए थे। 15 दिनों तक चले इस महोत्सव के दौरान क्रिकेट से लेकर और कई अन्य टूर्नामेंट हुए थे जिसमें पन्ना ज़िले के साथ-साथ आसपास के शहरों से भी खिलाड़ी खेलने आए थे। जहाँ कुछ महीनों पहले तक इस फील्ड की चकाचौंध देखने लायक होती थी, वहीँ अब हाल यह हो गया है कि फील्ड में खेलने की जगह ही नहीं बची है।

फील्ड में खेलने आए युवा गेंदबाज़ अब्दुल नफीस ने हमें बताया कि अब फील्ड में चारों तरफ सिर्फ ट्रक ही खड़े रहते हैं। इन लोगों ने कई बार ट्रक मालिकों से ट्रक हटवाने की मांग की है लेकिन उन लोगों ने भी अपने ट्रक यहाँ से हटाने से साफ इंकार कर दिया। इसी मैदान पर कभी-कभी लड़कियां भी वॉलीबॉल खेलने आ जाती हैं सुबह-सुबह यहाँ महिलाएं मॉर्निंग वॉक भी करने आती हैं।

युवाओं के भविष्य के लिए लेना चाहिए प्रशासन को कदम-

अजयगढ़ की रहने वाली साक्षी जैन का कहना है कि वो लोग यहाँ मॉर्निंग वॉक करने आते हैं और कभी-कभी यहाँ वॉलीबॉल भी खेलती हैं। साक्षी की मानें तो खेल का मैदान मात्र नाम के लिए ही बचा है, बाकी जगहें तो वाहनों और दुकानों ने घेर रखी हैं। साक्षी का कहना है कि प्रशासन के द्वारा इसमें कोई भी कड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही है और बस कई दिनों से युवाओं को आश्वासन दिया जा रहा है कि यहाँ से वाहन हटवाए जाएंगे और चारों और बाउंड्री भी बनवाई जाएगी लेकिन यह साब काम कब होगा किसी को नहीं पता।

उन्होंने बताया कि जब-जब कोई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का टूर्नामेंट होता है तब बच्चे भी बहुत उत्साहित हो जाते हैं और खेलना चाहते हैं। और प्रशासन भी युवाओं से भव्य खेल मैदान बनवाने का वादा कर देता है लेकिन जब बात किसी प्रकार के विकास की आती है तब सभी अधिकारी पीछे हट जाते हैं।

पन्ना जिले की विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने हमसे हुई बातचीत में बताया कि वो फील्ड का मुआयना करेंगे और जल्द ही इस समस्या का कोई हल निकलवाएंगे। उन्होंने ज़िले के युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा कि खेल मैदान युवाओं के विकास के लिए बहुत ज़रूरी है और वो जल्द ही विभाग से बात करके इस मैदान को खाली करवाएंगे।

इस खबर को खबर लहरिया के लिए अनीता द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

ये भी देखें :

अयोध्या: बढ़ती बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं ने की बैठक